होम / Ankit Sersa Gang : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को अंजाम देने वाले अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार

Ankit Sersa Gang : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को अंजाम देने वाले अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : December 3, 2024
  • सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 को मिली बड़ी कामयाबी

  • सोनीपत में कई व्यापारियों से व्हाट्स एप के माध्यम से मांग रहे थे रंगदारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ankit Sersa Gang : हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य कैसे युवाओं को अपने जेल में बैठकर बरगला रहे हैं, इसका अंदाजा आप सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 की गिरफ्त में आए सात युवाओं की गिरफ्तारी से लगा सकते हो। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल कुख्यात शार्प शूटर अंकित सेरसा अपने साथी सागर के साथ मिलकर सोनीपत में कई व्यापारियों से रंगदारी वसूलने में लगा था, लेकिन पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने अंकित सेरसा के सात साथियों को गिरफ्तार किया और इनसे चार पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए।

करोड़ों की रंगदारी वसूलने की वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे आरोपी

सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 की गिरफ्त में दिखाई देने वाले सातों युवा किसी आम गैंग के सदस्य नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकित सेरसा सिंडिकेट के बदमाश हैं। ये जेल में बैठे अंकित सेरसा से संपर्क में हैं और इन्होंने सोनीपत के कई व्यापारियों से व्हाट्स एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी वसूलने की वारदात को अंजाम देने की वारदात को अंजाम देना था।

व्यापारियों की शिकायत के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने इनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया और सभी को गिरफ्त में लिया, लेकिन जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो पुलिस के भी होश उड़ गए कि कैसे ये लौरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर अंकित सेरसा के संपर्क में आए और ये कैसे व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम करते थे।

4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद

एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 के इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के सात साथी गिरफ्तार हुए हैं। इन्होंने सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्स एप के माध्यम से की रंगदारी मांगी थी, सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी किए बरामद हैं। गिरफ्तार बदमाश सागर निवासी गांव सेरसा अपने अन्य छह साथियों के साथ मिलकर अंकित सेरसा के नाम पर व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी मांगी जा रही थी।

Karnal: पुलिसकर्मी बना हैवान! पहले दिया शादी का झांसा, ब्लैकमेल कर कई बार किया रेप, बनाई अश्लील वीडियो

यह हुई आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार बदमाश सागर निवासी सेरसा, सागर निवासी पानीपत, संदीप निवासी गांव राठधाना सोनीपत, मोहित निवासी रोहतक , अमित निवासी खेवड़ा और पंकज निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के रहने वाले है गिरफ्तार बदमाशो से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 आज सभी बदमाशो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इसने गहनता से पूछताछ की जा सकें।

Jalandhar Kulhad Pizza Couple : फिर सुर्खियों में जालंधर कुल्हड़ पिज्जा कपल, एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो, कहीं तलाक …

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT