होम / Hisar School Bus Accident in Nainital : बस खाई में गिरने से 7 की अकाल मौत

Hisar School Bus Accident in Nainital : बस खाई में गिरने से 7 की अकाल मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Hisar School Bus Accident in Nainital, उत्तराखंड : हिसार के एक गांव की प्राइवेट स्कूल की बस का उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिर जाने का समाचार सामने आया है जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद गांव पातन में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल की बस में सवार होकर स्कूल स्टाफ सहित 31 लोग नैनीताल में घूमने के लिए थे कि इसी बीच बीती रात कालाढूंगी रोड पर घटगढ़ के पास बस खाई में जा गिरी और एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक बच्चे और पांच महिलाओं सहित सात की जान चली गई। वहीं 24 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

ये लोग हादसे में मारे गए

शिक्षक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दूसरी कार में सवार थे। उन्हें हादसे का पता चला तो हतप्रभ रह गए। इस हादसे में गांव पातन की टीचर पुष्पा, मनमीत, रामेश्वर, संगीता, ज्योति, पूनम और रविंद्र की मौत हो गई है। जबकि घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

ये लोग हुए घायल

घायलों में पूजा, मोनिका, सोनाली, मुस्कान, छात्रा कमलप्रीत कौर (13), इशिता (5), विनीता, सोनिया, अमरजीत, रोमिला, रोगन सिंह, प्रियंका, सुनीता, अभिषेक, शिवेंद्र कौर, कपिल, अंकित, उर्मिला, करीना, सुमन, अंजलि, बिंटू, विनोद कुमार (14) व मीनू (5) शामिल है।

यह भी पढ़ें : Rural Sanitation Workers Strike : हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मी कल से रहेंगे हड़ताल पर

यह भी पढ़ें : Divyangjan State Commissioner Bhiwani Visit : दिव्यांगजन ले सकते हैं ढाई करोड़ रुपए तक की ऋण सहायता : राजकुमार मक्कड़

यह भी पढ़ें : CM Manohar Lal : लक्कड़ खरीद की मार्किट फीस 1% माफ

यह भी पढ़ें : Coronation Day of Emperor Hemchandra Vikramaditya : मनोहर लाल ने सम्राट हेमचंद विक्रमादित्य की डाक टिकट जारी की

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT