जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर निवासी प्रवीन महता का सात वर्षीय बेटा शोभित महता घर के पास ही ट्यूशन पड़ने के लिए जा रहा था और जब वह घर के बाहर निकला तो गली में घूम रहे पिटबुल नस्ल के दो कुत्तों ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया और उसे कई जगह से काटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बच्चे के होंठ को भी काट खाया। इसी दौरान इन कुत्तों ने एक महिला पर भी हमला किया।
शोर सुनकर तुरंत पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़े और बड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को छुड़वाया। इसके बाद अस्पताल ले गए, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया। लोगों का कहना है कि पिटबुल के मालिक को कई बार कुत्तों को यहां न रखने की बात कह चुके हैं, लेकिन वह नहीं मानता।
यह भी पढ़ें : Ambala News: हवलदार पवन शंकर की लाश मिलने से इलाके में हडकंप, पत्नी को आया मैसेज आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है
यह भी पढ़ें : Hooda Taunt on Portal : मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों को सरकार ने पोर्टल के जंजाल में उलझाया : हुड्डा