इंडिया न्यूज, Haryana (Haryana Panchayat Election Phase-1) : हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रदेश के नौ जिलों के 61 ब्लॉक में हुआ, जिसमें 1,453 सीटों पर चुनाव लड़ा गया। बता दें कि इस चुनाव में 70.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। जानकारी दे दें कि पहले चरण के 49,64,259 मतदाताओं में से अभी तक 33,98,582 मतदाता वोट कर चुके हैं।
मतदान के बीच यमुनानगर के छछरौली के कोर्ट बसावा बूथ नंबर 30 पर पोलिंग एजेंट द्वारा खुद मतदाता के वोट पोल करने पर बवाल हो गया। इस पर ब्लॉक समिति के दो प्रत्याशी मतदान केंद्र के अंदर भी बहस पड़े। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने दोनों प्रत्याशियों को शांत करवाया और मतदान केंद्र से बाहर निकाला।
कैथल में जिला परिषद चुनाव के चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में वार्ड नंबर 12 से जिला परिषद की उम्मीदवार नेहा तंवर और उसके पति विकास तंवर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
वहीं अंबाला में गांव घड़ोली के सरपंच पद प्रत्याशी शिव कुमार को नामांकन वापस लेने की धमकी मिली है। बदमाशों ने फोन कर धमकाया कि नामांकन वापस न लिया तो गोली मार देंगे।
महेंद्रगढ़ के गांव खतौदडा में सरपंच पद के उम्मीदवार के गुम होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। एसपी ने मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण तुरंत ढूंढ कर लाने की मांग पर अड़े हैं। महेंद्रगढ़ के गांव खतौदडा में सरपंच पद के उम्मीदवार हरपाल उर्फ बबली शनिवार को गुम हो गए। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन उन्हें ढूंढ नहीं सका। मतदान के बहिष्कार की सूचना पाकर एसपी विक्रांत भूषण ने मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण मतदान केंद्र के बाहर टैंट लगाकर बैठ गए है। किसी एक भी व्यक्ति ने मतदान नहीं किया है।
वहीं, रात में यमुनानगर के एरिया थाना छप्पर के गांव फतेहपुर स्कूल में मास्टर अशोक कुमार की मौत हो गई। उनकी वोटिंग में ड्यूटी लगी थी। सेक्टर 17 जगाधरी के भैड़थल स्कूल में टीचर अशोक की चुनाव ड्यूटी गांव फतेहपुर थाना छप्पर के स्कूल में लगी हुई थी। वह रात को खाना खाकर सोए थे कि जैसे ही चुनाव के दिन सुबह 5.30 बजे साथियों ने उन्हें जगाया तो वह मृत अवस्था में पड़े मिले।
ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse Live Updates : हादसे में अभी तक 141 लोग मारे जा चुके