होम /
स्वतंत्रता के 75 साल पूरे, जानिए कैसे मनेगा आजादी का अमृत महोत्सतव ?
स्वतंत्रता के 75 साल पूरे, जानिए कैसे मनेगा आजादी का अमृत महोत्सतव ?
PUBLISHED BY:
haryanadesk • LAST UPDATED : September 28, 2021
हांसी /संदीप सैनी
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हमारा देश अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवान इस महोत्सव को कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में BSF की 177वीं वाहिनी के जवानों ने हांसी से दिल्ली के लिए साइकिल यात्रा शुरु की।
अमृत महोत्सव कार्यक्रम में BSF की 177वीं वाहिनी के जवानों ने हांसी से दिल्ली के लिए साइकिल यात्रा शुरु की। ऐतिहासिक किले से BSF के 15 जवानों की इस साईकिल यात्रा को हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा,और बीजेपी विधायक विनोद भयाना, BSF की 177वीं वाहिनी के कमांडेंट कमल खुल्बे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जवानों का जगह -जगह जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि साइकिल यात्रा 161 किलोमीटर का सफर तय करके 2 अक्टूबर को राजघाट पहुंचेगी और वहीं साइकिल यात्रा का समापन भी होगा। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान देश की एकता और अखंडता के लिए हर समय तैयार रहते हैं, हम सभी को इन पर गर्व है। सभी भारतवासी सीमा सुरक्षा बल के जवानों की वीरता को सलाम करते है। उन्होंने कहा कि अधिकतम तापमान हो या कारगिल में माइनस -20 डिग्री का तापमान हो, दोनों ही परिस्थितियों में बीएसएफ के जवान सीमा पर तैनात रहते हैं, जिससे हर देशवासी चैन से सोता है।
बता दें कि BSF के कमांडेंट कमल खुल्बे ये भी कहा कि BSF के प्रत्येक जवानों की एक ही भावना है। कि भारत देश का प्रत्येक नागरिक अमन और चैन से रहे। और कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के चलते आज 28 सितंबर को हांसी के ऐतिहासिक किले से साईकिल यात्रा की शुरुआत की गई है और इस साईकिल यात्रा में BSF के 15 जवान हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रैली का उद्देश्य नागरिक और बच्चों को शहीदों की वीर गाथा के बारे में अवगत करवाना है। देश के शूरवीरों जिनकी बदौलत आज हम आजाद हैं और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। इस रैली के माध्यम से बीएसएफ जवानों द्वारा आमजन को फिट इंडिया(FIT INDIA) एक भारत-श्रेष्ठ भारत के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। बता दें कि ये रैली रोहतक होते हुए दिल्ली में राजघाट पर 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन पहुंचकर संपन्न होगी।
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें