इंडिया न्यूज, Haryana (Horrific Accident In Ambala) : हरियाणा के जिला अंबाला में शहजापुर के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 8 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे में जो भी लोग मारे गए हैं, अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई। हादसा शुक्रवार की सुबह लगभग 4.30 बजे पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर गांव कक्कड़ माजरा (शहजादपुर) के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से 70 मजदूर बस में सवार होकर बद्दी जा रहे थे और जैसे ही बस अंबाला के शहजादपुर के पास कक्कड़ माजरा गांव के पास पहुंची तो इसी दौरान पीछे से बस को ट्राले ने जोरदार टक्कर दे मारी। ट्राला टक्कर लगने के बाद हाईवे पर बने डिवाइडर को पार कर पलट गया।
सूचना मिलते ही डीएसपी नारायणगढ़ अर्शदीप सिंह थाना प्रभारी शहजादपुर बीरभान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर भारी जाम लग गया। क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया। लगभग दो घंटे के बाद यातायात सुचारू हो पाया। वहीं हादसे की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया।