होम / इंदौर में आग से कई लोग जिंदा जले

इंदौर में आग से कई लोग जिंदा जले

• LAST UPDATED : May 7, 2022

इंदौर में आग से कई लोग जिंदा जले

इंडिया न्यूज, इंदौर।
मध्यप्रदेश में इंदौर की एक रिहायशी कॉलोनी में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें सात लोग जिंदा जल गए। घटना विजय नगर स्थित स्वर्णबाग कॉलोनी की बताई गई है। यहां दो मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी। कारणों का अब तक पता नहीं चला है। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई। वहीं सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां व विजय नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान 7 शव बरामद किए गए।

शार्ट-सर्किट बताया जा रहा हादसे का कारण

हादसा कैसे हुआ फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट-सर्किट के कारण मानी जा रही है। बताया गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सभी लोग सोए थे और इस दौरान कुछ की दम घुटने से कुछ की जलने से मौत हुई है।

मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 4 -4 लाख रुपए

वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को कलेक्टर मनीष सिंह ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना। कलेक्टर ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को भी आरबीसी के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

सीएम ने जताया शोक, दिए जांच के निर्देश

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि इंदौर के स्वर्णबाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

यह भी पढ़ें : मथूरा में ऐसा क्या हुआ कि परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई

Connect With Us : Twitter Facebook