होम / KBC 15 : हरियाणा के 8 साल के मयंक ने केबीसी में जीते एक करोड़

KBC 15 : हरियाणा के 8 साल के मयंक ने केबीसी में जीते एक करोड़

• LAST UPDATED : November 30, 2023
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

  • हुंडई i20 कार भी जीत में मिली

India News (इंडिया न्यूज), KBC 15, चंडीगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ के एक गांव के कक्षा 8वीं के छात्र मयंक (13) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC) जूनियर में इतिहास रचा है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में पहले ही चरण में एक करोड़ रुपए जीते और इसके साथ ही हुंडई i20 कार भी जीती।

मंगलवार की रात ही शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मयंक की प्रतिभा की जमकर सराहना की। जब उन्होंने मयंक को कहा कि जो अच्छा होता है, वही बनता है, तो उसने ओलंपियन नीरज चोपड़ा का उदाहरण दिया। शो के दौरान मयंक को एक करोड़ रुपए के सवाल का सामना करना पड़ा और उसने इसे सही जवाब दिया, जिससे उसने इतिहास रच दिया।
इस सफलता के साथ मयंक ने ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ के इतिहास में अपना स्थान बनाया और उसने दिखाया कि युवा पीढ़ी भी दृढ़ संकल्प, ज्ञान और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Rain Alert : चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ की चेतावनी के बाद तमिलनाडु में अलर्ट

यह भी पढ़ें : Telangana Elections 2023 Voting Live Updates : सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Tunnel Workers Rescue Operation Updates : सुरंग से बाहर आए श्रमिकों ने पीएम से कहा-मनोबल ऊंचा रखने के लिए योग किया

Tags: