सोनीपत
सोनीपत में एचआईवी मरीजों के लिए नई खातो में सीधा 2250 रूपए पेंशन ट्रांसफर किए जाएंगी. प्रदेश सरकार की नई योजना मे एचआईवी के मरीजों के नई खाते खोलकर उनके खाते में सीधे 2250 रुपए पेंशन के रूप में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. सोनीपत का जिला स्वास्थ्य विभाग ने एचआईवी मरीजों के लिए लगातार टेस्टिंग प्रक्रिया अलग-अलग विधानसभा में कर रहा है. अब प्रदेश सरकार ने भी एचआईवी मरीजों के लिए पेंशन योजना शुरू की है. सोनीपत में करीबन 1078 एचआईवी पॉजिटिव मरीज है और जिन की दवाइयां लगातार अलग-अलग एचआईवी सेंटर से चल रही है.
प्रदेश सरकार ने पेंशन योजना के तहत एचआईवी मरीजों के खाते में 2250 सीधे ट्रांसफर करने का फैसला किया है, लंबे समय से सरकार एचआईवी मरीजों के लिए पेंशन चालू करने का विचार कर रही थी. साथ ही प्रदेश सरकार ने ये भी फैसला किया है कि जो व्यक्ति पहले से बुढ़ापा या अन्य कोई पेंशन राशि ले रहा है वह भी चलू रहेगी. अब एक साथ दो पेंशन का भी लाभ हो सकता है. वहीं प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जो मरीज लगातार HIV की दवाई ले रहा है और जिसने अपना इलाज शुरू रखा है, उन्हीं के खातों में पेंशन के रूप में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. और जिन मरीजों ने दवाई छोड़ दी है या अभी इलाज नहीं करवा रहे हैं. उनको इस पेंशन का लाभ नहीं मिल पाएगा.
जिला स्वास्थ्य विभाग कोविड में टेस्टिंग प्रभावित ना हो. इसके लिए अपनी टेस्टिंग प्रक्रिया में बढ़ोतरी कर रहा है और साथ ही विशेष कैंप ट्रक यूनियन और जेल में भी लगाए जा रहे हैं. डॉ तरुण ने कहां कि जिले में एचआईवी मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या करीबन 1078 है. सभी 1078 मरीज प्रदेश सरकार की स्कीम के तहत लाभार्थी होंगे.
पेंशन के रूप में सरकार से 2250 रुपए दिए जाएंगे. जानकारी देते हुए डॉ तरुण ने ये भी बताया कि यह अन्य पेंशन से अलग होगी. और लगातार दवाई लेने वाले मरीजों को ही इस पेंशन का लाभ मिलेगा.
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…