कैथल
कैथल पुलिस ने अपहरण गुत्थी सुलझाई है , तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लोगो को रिहा करवाया है. कैथल पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है की शिव कॉलोनी से दो युवकों के अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कैथल के पुलिस अधीयक्ष ने सिविल लाइन परिसर में आज प्रेसकॉन्फ्रेस कर जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी धर्मपाल सिंह की टीम ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए अपहरण किए गए दोनों व्यक्तियों को सकुशल रिहा करवा गया है और इस वारदात के प्रयोग में लाई गई गाड़ी को बरामद किया गया है. 11 जून की शाम 5:00 बजे कैथल के शिव कॉलोनी से ड्राइवर और क्लीनर का अपहरण हुआ था. रिहाई के लिए में 1 लाख रुपए की मांग रखी गई थी. और बलराज नगर निवासी प्रवीण कुमार ने शिकायत में बताया गया था की उनके पड़ोस में विक्रम नाम का शख्स रहता है जो ड्राइवरी का काम करता है और शिकायतकर्ता का भाई रोहताश भी विक्रम के पास क्लीनर का काम करता है.
11 जून की शाम 5:00 बजे काले रंग के गाड़ी में तीन से चार नौजवान लड़के आए और विक्रम और रोहतास साथ गाड़ी में बिठाकर ले गए और उसी रात विक्रम की पत्नी रजनी के पास आरोपियों का फोन आया और कहा कि विक्रम और रोहतास उनके कब्जे में है और छोड़ने के बदले में ₹1.,00,000 की मांग की. इस मामले में पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और अपहरण किये गए दोनों व्यक्तियों को रिहा करवा किया गया।
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…