होम / Ex-Soldier’s Widow Pension : जींद में पूर्व सैनिक की 85 वर्षीय विधवा वर्षों से पेंशन के लिए काट रही चक्कर

Ex-Soldier’s Widow Pension : जींद में पूर्व सैनिक की 85 वर्षीय विधवा वर्षों से पेंशन के लिए काट रही चक्कर

• LAST UPDATED : December 20, 2024
  • सीएम विंडो पर दी शिकायत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ex-Soldier’s Widow Pension : जींद के जुलाना कस्बे के वार्ड पांच निवासी पूर्व सैनिक की 85 वर्षीय विधवा कृष्णा देवी तीन साल से बैंक और कार्यालयों के चक्कर काट रही है। तीन साल बीत जाने के बाद भी वृद्धा को पेंशन नहीं मिल पाई है। वृद्धा ने अब इसकी शिकातय सीएम विंडों पर दी है और न्याय की गुहार लगाई है।

Ex-Soldier’s Widow Pension : 3 वर्ष पहले हो चुकी है पति की मृत्यु

कृष्णा देवी ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में बताया कि उसके पति रामफल की मृत्यु तीन साल पहले हो चुकी है। उसकी पेंशन के लिए अब वह हकदार है। मृत्यु के बाद उसने सभी दस्तावेज अहमद नगर कार्यालय में जमा भी करवा दिए हैं।

विभाग ने उसकी पेंशन के लिए पीपीओ नंबर भी जारी कर दिया है, जिसकी प्रति एसबीआई के चीफ मैनेजर व जुलाना के शाखा प्रबंधक को भेज दी है, लेकिन बावजूद इसके अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। जब उसने अहमद नगर स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बैंक के अधिकारियों को वो तीन बार संबंधित विवरण भेज चुके हैं। बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत अब सीएम विंडो पर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Retired Sub Inspector Shot Himself : जींद में सेवानिवृत पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार आखिर क्यों किया सुसाइड

न्याय दिलाने के लिए चक्कर काट रहे पूर्व सैनिक वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य

वहीं पूर्व सैनिक वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य नरेंद्र लाठर ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पेंशन के लिए सोसाइटी के सदस्य कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन जुलाना शाखा प्रबंधक उन्हें चक्कर काटने पर मजबूर कर रहे हैं। कई बार अहमद नगर कार्यालय की टीम से भी सोसाइटी के सदस्य मिल चुके हैं। टीम ने बताया कि तीन बार वो संबंधित दस्तावेज बैंक के अधिकारियों को भेज चुके हैं लेकिन इसके बावजूद विधवा बुजुर्ग महिला की पेंशन शुरू नहीं हो पाई।

Om Prakash Chautala Death : कल दोपहर 3 बजे पार्थिव शरीर को दी जाएगी मुखाग्नि, पीएम सहित अनेक हस्तियों ने निधन पर जताया गहरा शोक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT