India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ex-Soldier’s Widow Pension : जींद के जुलाना कस्बे के वार्ड पांच निवासी पूर्व सैनिक की 85 वर्षीय विधवा कृष्णा देवी तीन साल से बैंक और कार्यालयों के चक्कर काट रही है। तीन साल बीत जाने के बाद भी वृद्धा को पेंशन नहीं मिल पाई है। वृद्धा ने अब इसकी शिकातय सीएम विंडों पर दी है और न्याय की गुहार लगाई है।
कृष्णा देवी ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में बताया कि उसके पति रामफल की मृत्यु तीन साल पहले हो चुकी है। उसकी पेंशन के लिए अब वह हकदार है। मृत्यु के बाद उसने सभी दस्तावेज अहमद नगर कार्यालय में जमा भी करवा दिए हैं।
विभाग ने उसकी पेंशन के लिए पीपीओ नंबर भी जारी कर दिया है, जिसकी प्रति एसबीआई के चीफ मैनेजर व जुलाना के शाखा प्रबंधक को भेज दी है, लेकिन बावजूद इसके अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। जब उसने अहमद नगर स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बैंक के अधिकारियों को वो तीन बार संबंधित विवरण भेज चुके हैं। बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत अब सीएम विंडो पर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं पूर्व सैनिक वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य नरेंद्र लाठर ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पेंशन के लिए सोसाइटी के सदस्य कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन जुलाना शाखा प्रबंधक उन्हें चक्कर काटने पर मजबूर कर रहे हैं। कई बार अहमद नगर कार्यालय की टीम से भी सोसाइटी के सदस्य मिल चुके हैं। टीम ने बताया कि तीन बार वो संबंधित दस्तावेज बैंक के अधिकारियों को भेज चुके हैं लेकिन इसके बावजूद विधवा बुजुर्ग महिला की पेंशन शुरू नहीं हो पाई।
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड ने हरियाणा सरस्वती शोध केन्द्र के साथ 3 नए विषय…
हरियाणा की ऐसी शेरनी माता ने शेर जन्मे हैं कि वह दुश्मन को मारने के…
दिवंगत के सम्मान में 21 दिसंबर को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में रहेगा सार्वजनिक…
4 फ्लैट पूरी तरह जलकर हुए राख पीड़ितों में फायर ब्रिगेड पर देर से आने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border : खनौरी बॉर्डर पर किसानों की एक अहम प्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पाँच बार मुख्यमंत्री रहे…