सोनीपत
सोनीपत के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के पार्षद और कॉलोनी की महिलाओं ने हंगामा किया. सोनीपत के नगर निगम क्षेत्र में आए दिन लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. सोनीपत के वार्ड नंबर 2 में रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से पशु रखने के कारण उनकी गंदगी और उनके लिए होटल से बचा हुआ खाना सड़ जाने के कारण बदबू से कॉलोनी के लोगों का जीना मुहाल हो गया है..
सोनीपत नगर निगम की कार्यशैली से आमजन परेशान है. कई कालोनियों में पीने के पानी की समस्या से लेकर अन्य सैकड़ों समस्याएं आए दिन सामने आ रही हैं. जिसके लिए लोग बार-बार नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर है. हालत यह हो गई है की सोनीपत के वार्ड नंबर 2 में वार्ड के पार्षद ही नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं. दरअसल मामला वार्ड नंबर 2 में रहने वाले कुछ लोग अवैध रूप से रिहायशी इलाके में पशुओं का पालन कर रहे हैं. जिसमें सूअर गाय और अन्य पशु घरों के बीच में रखे हैं. इस पर कॉलोनी के लोगों का कहना है कि होटलों से बचा हुआ खाना और सब्जी मंडी से गले सड़े फ्रूट व सब्जियां लाकर वहां सूअर के लिए डाल दिए जाते हैं। जिसके कारण हर वक्त कॉलोनी के लोगों को बदबू से परेशानी होती है और जीना मुहाल हो गया है .
बदबू में खाना पीना भी नहीं खाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गंदगी और बचे हुए गले सड़े खाने में सब्जियों को सीवर में बहा दिया जाता है. जिसके कारण आए दिन सिविर भी जाम हो जाते हैं और गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बह जाता है. इतना ही नहीं गंदगी के चलते बीमारी फैल रही है. जिसके चलते उनके बच्चे और परिवार के लोग बीमार पड़ रहे हैं. कोरोना जैसी महामारी में भी प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. कई बार नगर निगम के चक्कर लगा चुके हैं. और इसी को लेकर अब नगर निगम में वार्ड नंबर 2 के पार्षद और महिलाएं अपने लिखित रूप में शिकायत देने के लिए पहुंची हैं. कॉलोनी में बने हुए पशुओं के बाड़े को हटाने की मांग की है साथ ही लोगो ने कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे धरना प्रदर्शन भी करेंगे.
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…