होम / Ambala: सेनेटाइजेशन अभियान के साथ सेफ्टी किट बांटी

Ambala: सेनेटाइजेशन अभियान के साथ सेफ्टी किट बांटी

• LAST UPDATED : June 18, 2021

अंबाला/अमन कपूर

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और नगर निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा की ओर से पंडित केदार नाथ शर्मा अस्पताल और चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए अंबाला में लगातार सेनिटाइजेशन करवाई जा रही है। अब विनोद शर्मा द्वारा अंबाला में कोरोना सेफ्टी किट भी बंटवाई जा रही है।

आज अंबाला के नन्योला गांव में टीम विनोद शर्मा ने कोरोना सेफ्टी किट लोगों को बांटी और हर घर को सेनिटाईज करने का काम किया । इस मौके पर नन्योला के पूर्व सरपंच नरेश वत्स भी मौजूद रहे और उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का धन्यवाद किया।

 

विनोद शर्मा के निजी सचिव नरेश सहगल और टीम विनोद शर्मा के सदस्य नितिन मटहेड़ी ने कहा लोग सुरक्षित रहे इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा द्वारा गांव के घर को सेन्टाइज करवाया जा रहा है और इसके साथ उन्हें कोरोना सेफ्टी किट भी दी जा रही है.. जो लोग कोरोना का टीका लगवाने जाना चाहते है और असहाय हैं उनकी मदद के लिए ई रिक्शा भी चलाये गए हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox