इंंडिया न्यूज, Haryana () : प्रदेश के जिला सोनीपत में हिस्ट्रीशीटर निखिल हत्याकांड मामले में आज बड़ी सफलता हासिल हुई् है। CIA-1 टीम ने इस मामले में 9 हत्यारोपियों को काबू किया है। वारदात में 4 स्पेशल शूटर यूपी के अनुज, अंकुर, राजा और चौथा शूटर पवन राजपुर गन्नौर का शामिल था।
बता दें कि 10 अप्रैल का दिन था जब गांव मेहंदीपुर के हिस्ट्रीशीटर निखिल की कई गोलियाें से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उस पर दर्जनभर मामले भी दर्ज थे। एसीपी क्राइम विजय ने पत्रकारों को बताया कि निखिल हत्याकांड में सीआईए 1 की टीम ने 9 आरोपी दबोचे हैं। इनको काबू करने के दौरान 5 पिस्टल और गाड़ियां भी बरामद की हैं। सभी हथियारों को यूपी से खरीदकर लाया गया था। मालूम हुआ है कि निखिल के साथ विपिन, अंकित और दौलतराम की रंजिश चल रही थी। इन्होंने ही उसे मारने के लिए शूटर्स बुलाए थे।
एसीपी विजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी 9 आरोपी अपराध की दुनिया के मंझे हुए बदमाश हैं। इन सभी पर लूट हत्या, अवैध उगाही व अन्य कई प्रकार की वारदात के 7 से 8 मामले दर्ज हैं। मृतक निखिल (26) भी हिस्ट्रीशीटर रहा है।
यह भी पढ़ें : Atique Ashraf Murder Case : पानीपत में जन्मा है अतीक-अशरफ मर्डर में संलिप्त शूटर अरुण