होम / Panipat Police की 90 टीमों ने 6 घंटे के दौरान 49 आरोपी किए गिरफ्तार

Panipat Police की 90 टीमों ने 6 घंटे के दौरान 49 आरोपी किए गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : September 8, 2024

संबंधित खबरें

  • चोरी की एक स्कूटी व एक बाइक, अवैध 2 देसी पिस्तौल
  • अवैध 267 बोतल देसी शराब व जुआ सट्टा खाईवाली में दाव पर लगी 5 लाख 71 हजार 490 रुपए की नगदी बरामद
  • 3 बेल जंपर आरोपी गिरफ्तार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Police : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के आदेशानुसार अपराधों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए रविवार 8 सितम्बर को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस की अगुवाई में पानीपत पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई की। इस दौरान जिला पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर चोरी, लड़ाई झगड़े, एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट व गेम्बलिग एक्ट के मामलों में संलिप्त 49 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की।

Panipat Police : पुलिस की 90 टीमें बनाकर 336 जवानों को किया शामिल

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत जिला में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 90 टीमें बनाकर जिसमें कुल 336 जवानों को शामिल कर सभी को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए थे। सभी टीमें सुबह छह बजे से ही अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ में सक्रिय हो गई थी। अभियान के तहत पुलिस ने 2 आरोपियों को अवैध 2 देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। 15 आरोपियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर इनसे 267 बोतल देसी शराब बरामद की गई।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

जुआ सट्टा खाईवाली में दांव पर लगी 5 लाख 71 हजार 490 रुपए की नगदी सहित 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में आर्म्स एक्ट के 2, एक्साइज एक्ट के 15 व गेम्बलिंग एक्ट के 6 अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। दो आरोपियों को चोरी की एक बाइक व एक स्कूटी सहित गिरफ्तार किया। 3 बेल जंपर आरोपी गिरफ्तार किए। इसके अलावा चोरी व अन्य पुराने आपराधिक मामलों के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हाईवे पर लेन ड्राइविंग के नियमों की उल्लंघना करते पाए जाने पर 502 भारी वाहनों के चालान किए।

अपराधियों की धरपकड़ के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ के लिये जिले में समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण जैसे अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकी पुलिस थाना, अपराध शाखा, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 को दे। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी, वही आरोपियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। इसके लिए उनकी और से जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से जिला में निरंतर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है।

Haryana Train Checking: चुनाव के माहौल में हो रही थी पुलिस चेकिंग, मिला कुछ ऐसा की RPF के लोग हुए दंग

Haryana Election 2024 : प्रत्याशियों के खर्च पर रखी जाए कड़ी नजर : अनुराग दुबे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस
Renu Bala Gupta : करनाल नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने रेनू बाला गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, जानें कितनी मजबूत उम्मीदवार हैं रेनू बाला 
Ranbir Gangwa Targeted Deepender Hooda : दीपेंद्र हुड्डा ने किया अनिल विज के बयानों का समर्थन, तो..मंत्री रणबीर गंगवा ने दी नसीहत, कहा- अपनी पार्टी की चिंता करें दीपेंद्र हुड्डा
Kumari Selja ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर जताया शोक, कहा – 18 मौतों के बाद खुली प्रशासन की नींद, भारी भीड़ की संभावना के बावजूद उचित प्रबंधों का रहा अभाव
New Delhi Railway Station Accident : 18 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT