India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : हरियाणा के जींद में श्याम नगर कॉलोनी में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से 13 वर्षीय गौरवी की मौत हो गई। मृतका के परिवार ने इस हादसे पर नाराजगी जताते हुए पटियाला चौक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर हंगामा किया और वहां ताला लगा दिया। गौरवी, जो अपनी मां के साथ अपनी मौसी काजल से मिलने आई थी, खेलते हुए मकान की छत पर चली गई। छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन तारों से संपर्क होने पर करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग, परिजन और रिश्तेदार बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नाराजगी जाहिर की और हाईटेंशन तारों को हटाने की मांग की। कुछ लोगों ने गुस्से में कार्यालय के दरवाजे पर ताला जड़ दिया। मौके पर पहुंचे बिजली बोर्ड के एसडीओ विजय रजोतिया ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए 15 दिन में हाईटेंशन लाइन को बदलने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बिजली की सप्लाई बंद करवाने के बाद बच्ची को तारों से अलग किया गया। पुलिस ने मृतक गौरवी के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने मांग की है कि हाईटेंशन तारों को तुरंत बदला जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बिजली विभाग ने इस दिशा में जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
हमारे शरीर में कब कौन सी समस्या आ जाए, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। ऐसी…
हरियाणा में लगातार आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे में टोहाना से भी…
हरियाणा में बढ़ते नशे के मामलों ने अपराध में भी इजाफा कर दिया है। अधिकतर…
इन दिनों हरियाणा में हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ रही है। जिसके चलते लगातार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पानीपत…