होम / Karnal Accident News : गीता जयंती महोत्सव से लौट रहे युवक के साथ हुआ बड़ा हादसा, गहरे सदमे में परिवार

Karnal Accident News : गीता जयंती महोत्सव से लौट रहे युवक के साथ हुआ बड़ा हादसा, गहरे सदमे में परिवार

• LAST UPDATED : December 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घीड़ गांव के रहने वाले युवक रवि की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवाया। वहीं पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Karnal Accident News  : न्याय की मांग करेंगे और दोषी को सजा दिलवाएंगे

पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हादसे में घायल हुए रवि के दोनों दोस्त सौरभ और रमन फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। रवि के परिवार का कहना है कि वे न्याय की मांग करेंगे और दोषी को सजा दिलवाएंगे।

चार दिन पहले ही मनाया था अपनी एक साल की बेटी का जन्मदिन

बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब रवि अपने दोस्तों के साथ गीता जयंती महोत्सव से लौट रहा था, तब सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे उनकी कार पलट गई। इस हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दोस्त घायल हो गए। पिता कुलदीप ने बताया मृतक रवि हेयर सैलून चलाता था और दो बच्चों का पिता था। अभी चार दिन पहले ही अपनी एक साल की बेटी का जन्मदिन मनाया था। रवि की मौत से परिवार को गहरे सदमे में है।

Smart India Hackathon का 11 दिसंबर को शुभारंभ होगा, प्रतिभागियों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Haryana Upcoming Municipal Elections को लेकर ‘आप’ का बड़ा फैसला, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताई आगामी ‘रणनीति’