India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत के बीसवांमील में शुक्रवार तड़के एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यहां एक दुकान की छत तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने एक निजी फाइनेंस कम्पनी क़े एटीएम को काटने का प्रयास किया। हालांकि, चोरों का यह प्रयास नाकाम रहा। पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। मामले को लेकर पुलिस आस पास के सीसीटीवी चैक कर रही है।
जानकारी क़े मुताबिक बीसवांमील में स्थित एक दुकान में हिताची फाइनेंस कंपनी का एटीएम लगा हुआ था। इस एटीएम में एक दिन पहले ही लाखों रुपये की नकदी डाली गई थी। चोरों ने रात के अंधेरे में दुकान की छत तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। उन्होंने दुकान में घुसने से पहले अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की तार को काट दिया। दुकान मालिक सत्यनारायण ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो उन्हें यह घटना पता चली। दुकानदार ने बताया कि गैस कटर से एटीएम के अलग-अलग हिस्सों को काटा गया है।
चोर एटीएम को काटने में नाकाम रहे हैं, लेकिन दुकान में काफी तोड़फोड़ की गई है। कैश के बारे में अभी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सर्दियों की शुरुआत होने के बाद लगातार जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले भी कई दुकानों और घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
छापे में बड़ी मात्रा में मिला रिफाइंड तेल, पीला चना और सोयाबीन नकली पनीर बनाने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव भैणी अमीरपुर में शनिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Health Department : एक लंबे अंतराल उपरांत स्वास्थ्य विभाग की…
हरियाणा में धराशायी हुई कचरा प्रबंधन योजना, नहीं हो रहा कचरे का निस्तारण पहले से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Janata Camp : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल…
नए वर्ष में ज्ञान को अपना मार्गदर्शक बनाएं India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shri Shri Ravi…