India News Haryana (इंडिया न्यूज), Wastage Of Water : पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए बुधवार को सच्चाखेड़ा जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर कोई उपभोक्ता पानी बर्बाद करते हुए पाया जाता है तो उसका कनैक्शन काट दिया जाएगा। जल चौपाल के बाद ग्रामीणों व विभाग की टीम ने घर-घर जाकर पेयजल सप्लाई चलवा कर पानी के कनैक्शन को चैक किया। इससे पूर्व गांव सच्चा खेडा में खंड समन्वयक सुरेंद्र नरवाल, रामराय में खंड समन्वयक दिनेश मलिक व सेढा माजरा में खंड समन्वयक कुशल शर्मा द्वारा ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को प्रशिक्षण करवाया गया।
गांव सच्चा खेडा में सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में जल चौपाल का आयोजन किया गया। जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा पेयजल से संबंधित समस्याएं रखी गई। जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा कुछ पेयजल उपभेक्ताओं के नल खुले चलने की बात कही। जिससे पेयजल की बर्बादी हो रही है।
इस पर जल चौपाल में निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा एक टीम बनाकर पहले उपभेक्ताओं को घर-घर जाकर समझाया जाएगा और उनको नोटिस दिये जाएगें। फिर भी उपभोक्ताओं द्वारा नलों पर टेप नहीं लगाई जाती है तो उनका पेयजल कनैक्शन काट दिया जाएगा। इस मौके पर जिला जला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा की पेयजल की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को शामिल किया जाएगा।
गांव सच्चाखेड़ा में खंड समन्वयक सुरेन्द्र नरवाल, रामराय में खंड समन्वयक दिनेश मलिक व सेढा माजरा में खंड समन्वयक कुशल शर्मा ने फिल्ड टैस्टिंग किट से पेयजल जांच करने की जानकारी दी, इसके साथ ही ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में प्रशिक्षण दिया। लोगों को पेयजल बिल भरने व पेयजल समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1805678 की जानकारी भी ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को दी।
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं प्रदेश में अब शीत लहरें चलने…
ब्रह्मसरोवर के स्टॉल नं 672 से 675 पर लगाई भगवद् गीता सत्य बोध प्रदर्शनी India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : भिवानी जिले के लाजपत नगर में बच्चों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weight Gain: हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जो…
अब पानीपत के खिलाड़ी भी ले सकेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं : डॉ जगदीश गुप्ता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Food Safety Advisory: स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली…