India News Haryana (इंडिया न्यूज), Wastage Of Water : पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए बुधवार को सच्चाखेड़ा जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर कोई उपभोक्ता पानी बर्बाद करते हुए पाया जाता है तो उसका कनैक्शन काट दिया जाएगा। जल चौपाल के बाद ग्रामीणों व विभाग की टीम ने घर-घर जाकर पेयजल सप्लाई चलवा कर पानी के कनैक्शन को चैक किया। इससे पूर्व गांव सच्चा खेडा में खंड समन्वयक सुरेंद्र नरवाल, रामराय में खंड समन्वयक दिनेश मलिक व सेढा माजरा में खंड समन्वयक कुशल शर्मा द्वारा ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को प्रशिक्षण करवाया गया।
गांव सच्चा खेडा में सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में जल चौपाल का आयोजन किया गया। जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा पेयजल से संबंधित समस्याएं रखी गई। जल चौपाल में ग्रामीणों द्वारा कुछ पेयजल उपभेक्ताओं के नल खुले चलने की बात कही। जिससे पेयजल की बर्बादी हो रही है।
इस पर जल चौपाल में निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा एक टीम बनाकर पहले उपभेक्ताओं को घर-घर जाकर समझाया जाएगा और उनको नोटिस दिये जाएगें। फिर भी उपभोक्ताओं द्वारा नलों पर टेप नहीं लगाई जाती है तो उनका पेयजल कनैक्शन काट दिया जाएगा। इस मौके पर जिला जला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा की पेयजल की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को शामिल किया जाएगा।
गांव सच्चाखेड़ा में खंड समन्वयक सुरेन्द्र नरवाल, रामराय में खंड समन्वयक दिनेश मलिक व सेढा माजरा में खंड समन्वयक कुशल शर्मा ने फिल्ड टैस्टिंग किट से पेयजल जांच करने की जानकारी दी, इसके साथ ही ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में प्रशिक्षण दिया। लोगों को पेयजल बिल भरने व पेयजल समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1805678 की जानकारी भी ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को दी।
दस चोरी की बाइक बरामद, शहर तथा आसपास के जिलों में सक्रिय था तीन सदस्यीय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : भाजपा के नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों व अन्य कार्यकर्ताओं…
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…