India News Haryana (इंडिया न्यूज़), PM Modi Rally: वैसे तो हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान काफी रैलियां हो चुकी हैं लेकिन ये रैली कुछ खास होने वाली है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा चुनाव के दौरान प्रदेश में अपना रंग जमाने आ रहे हैं। आपको बता दें PM मोदी बुधवार को गोहाना में जन आशीर्वाद रैली करेंगे। जिसके लिए रोहतक-पानीपत हाईवे पर सेक्टर 13-14 के मैदान में आयोजित होने जा रही PM मोदी की रैली के लिए बड़ा मंच तैयार किया गया है। वहीं चुनाव में उतरे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मंच पर 35 कुर्सियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा, रैली स्थल के पास तीन हैलीपैड भी बनाए गए हैं।
आपको बता दें हरियाणा में PM मोदी की आशीर्वाद रैली होने जा रही है। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। यहां वो सोनीपत, रोहतक, पानीपत और झज्जर के बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, चार जिलाें के प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री मुख्य स्टेज पर रहेंगे ।
Manohar Lal Khattar: किसानों के विरोध की आड़ में सरकार को…., खट्टर ने बताई कांग्रेस की चुनावी साजिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए जन आशीर्वाद रैली में वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। इसके अलावा रैली स्थल के पास तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। खास बात यह है कि पंडाल में करीब 20 से 22 हजार कुर्सियां रखी गई हैं। इसके अलावा गर्मी से राहत देने के लिए पंखों का भी इंतजाम किया गया है। इतना ही नहीं हरियाणा की जनता लिए एक मुख्य द्वार बनाया गया है। रैली में आने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी, इसके बाद ही रैली में एंट्री मिलेगा।