India News Haryana (इंडिया न्यूज),Palwal: हरियाणा में इस समय कड़कती ठंड पड़ रही है। ऐसे में सड़कों पर बुजुर्गों और रिक्शे वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से पलवल की अनाज मंडी में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पहुँचकर जरूरतमन्द लोगो को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर पलवल जिला उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वसिष्ठ भी मौजूद रहे।
गौरव गौतम ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जिसके तहत ही मकर सक्रांति के पावन पर्व पर भीषण ठंड को देखते हुए जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए है। गौतम ने कहा कि पलवल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में कोई भी बेसहारा व्यक्ति इस भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे ना सोए उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरे भी बनाए गए है।
जिनमे रजाई व गद्दों की भी व्यवस्था की गई है। जहां पर लोग रात बिता सकता है। इतना ही रैन बसेरे में रुकने वाले लोगो के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही है। जोकि समाज सेवा का ही काम है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि वह समाज हित के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और जरूरतमंद लोगो की सहायता अवश्य करे।