प्रदेश की बड़ी खबरें

Panipat News : हाईवे पर पलटी कार और जीरी के कट्टों से भरा कंटेनर, लगा लंबा जाम

  • काफी देर तक जाम लगने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा
  • समालखा थाने के सामने वाहनों की लंबी कतारें लग गई
  • चालक के साथी को चोट आई, अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : नेशनल हाईवे पर गांव झटीपुर के नजदीक रविवार तड़के करीब 3:30 या 4  बजे दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रही कार के अनियंत्रित होकर पलटने के बाद जीरी के कट्टों से भरा कंटेनर पलट गया। हादसे में कार में सवार तीन चार युवक बाल बाल बच गए और गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए।

कंटेनर चालक के एक साथी को हल्की चोट आई। हादसे के बाद जीरी के कट्टे रोड पर बिखर गए। वहीं हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई जिससे काफी देर तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस के अलावा अन्य पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

Panipat News : वाहनों को किया डायवर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर दिया, लेकिन सुबह करीब 9:30 के आसपास गलत दिशा से वाहनों के गुजरने पर मनाना फ्लाईओवर उतरने पर सर्विस लाइन पर समालखा थाना के सामने फिर से जाम की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में मौके पर पहुंची हाईवे पुलिस ने जीटी रोड को सामान्य कराया। उधर अन्य हादसों में दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा में भर्ती कराया गया।

कंटेनर रोड पर पलट गया और जीरी के कट्टे बिखर गए

मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पुलिस के मुताबिक आज तड़के करीब 3:30 या 4:00 बजे के आसपास दिल्ली से पानीपत की तरफ कार जा रही थी जिसमें तीन-चार युवक सवार थे। जैसे ही कार गांव झटीपुर के नजदीक पहुंची तो इसी दौरान कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें सवार तीन चार युवक बाल बाल बच गए और गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए तो कुछ देर बाद पीछे से आ रहा जीरी के कट्टों  से लोड कंटेनर जैसे ही नजदीक पहुंचा तो रोड पर कार के पलटने पर कट लगा दिया।

जिससे चालक का संतुलन बिगड़ने पर कंटेनर रोड पर पलट गया और जीरी के कट्टे बिखर गए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे में चालक के एक साथी को हल्की चोटें आईं बताया जा रहा है कि देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई काफी देर तक जाम लगने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

हाईवे पर चार हाइड्रा मशीन व जेसीबी शो पीस बनी हुई

सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस के अलावा अन्य पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने के लिए वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। सुबह करीब 9:30 बजे डाइवर्ट के चलते कुछ वाहनों के गलत दिशा गुजरने पर मनाना प्लाई ओवर उतरते ही व सर्विस लाइन पर समालखा थाना के सामने फिर से जाम की गंभीर स्थिति बनी रही।

यहां पर भी वाहन चालकों को जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। बाद में मौके पर पहुंचीं हाईवे पुलिस ने जीटी रोड सामान्य कराया। एनएचएआई की ओर से हाईवे पर चार हाइड्रा मशीन व जेसीबी शो पीस बनी हुई है। हाईवे पुलिस के कर्मचारियों के मुताबिक सड़क हादसों में क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटाने के लिए एन एच ए आई की ओर से चार हाइड्रा मशीन व जेसीबी मशीन लगाई गई है लेकिन किसी काम की नहीं।

हर बार यही सुनने को मिलता है कि हाइड्रा मशीन खराब है

हाईवे पर हादसा घटित होने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटाने के लिए एनएचएआई को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन हर बार यही सुनने को मिलता है कि हाइड्रा मशीन खराब है ऐसे में आपात स्थिति को देखते हुए हाईवे पुलिस की ओर से हाइड्रा मशीन की व्यवस्था करनी पड़ती हैं आज भी ऐसे ही हुआ दो वाहनों के पलटने पर पुलिस की तरफ से हाइड्रा मशीन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया । उन्होंने बताया कि कुछ देर जाम की समस्या उत्पन्न हुई और इसके बाद वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया।

भारी भरकम पत्थर हादसों को न्यौता दे रहे न्यौता

डीपीएस स्कूल के सामने सर्विस लाइन व हाईवे पर रखें भारी भरकम पत्थर हादसों को न्यौता दे रहे हैं। हाईवे पर गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने बताया कि आने वाले समय में कोहरे से निपटने के लिए एन एच ए आई की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। डीपीएस स्कूल के सामने सर्विस लाइन व हाईवे पर रोलिंग के नजदीक भारी भरकम पत्थर रखे गए हैं।

जिससे यहां पर कोई बड़ा हादसा घटित होने का अंदेशा बना हुआ है लेकिन एन एच ए आई इसके प्रति अनजान बने हुए है  जिसमें घोर लापरवाही देखने को मिल रही है । उधर दूसरी ओर सड़क हादसों में करीब 52 वर्षीय लाल सिंह निवासी कासगंज यूपी व 22 वर्षीय सूरज निवासी मछरौली घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया।

Mahipal Dhanda : ‘सिस्टम को दुरुस्त’ करने में समय लगेगा, लेकिन…शिक्षा मंत्री ने किया वादा जनहित के कार्यों में ‘कोताही नहीं बरतूंगा’

Delhi Police Constable Murder Case : तुम अपना ध्यान रखना.. मैं जल्दी आऊंगा मां..आज भी मां को बेटे के आने का इंतज़ार

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…

12 hours ago

Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान

जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…

12 hours ago

Manali में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, बर्फबारी के बीच में अठखेलियां करते हुए नजर आए सैलानी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…

13 hours ago