India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident News : उचाना मंडी के निकट सड़क पार करते समय साइकिल सवार व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव सफाखेड़ी निवासी महाबीर (59) कार्यवश उचाना मंडी आया हुआ था। कामकाज को निपटा कर वह साइकिल से घर वापस लौट रहा था।
पेट्रोल पंप के पास जब वह सड़क को पार कर रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें महाबीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में उसे उचाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने महाबीर को मृत घोषित कर दिया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के बेटे राजीव की शिकायत पर अज्ञात फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Shocking News: रेलवे स्टेशन पर बैग लेकर घूम रहा था युवक, GRP की पड़ी नजर, तलाशी लेते ही चौंके सभी