पलवल
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई की कहावत उस समय याद आती है जब उम्मीद जीवन की न की जाए फिर भी जीवन बच जाए. एसा ही कुछ हुआ है राष्ट्रीय राजमार्ग के नंबर 19 पर स्थित ओमेक्स सिटी के सामने जहां ट्रक की टक्कर से एक कार कई फुट उछलने के बाद डिवाइडर को पार कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, और कार सवार दंपत्ति का बाल भी बांका ना हुआ।
मथुरा से फरीदाबाद की ओर कार में सवार होकर जा रहे दंपति की गाड़ी को पीछे से एक कैंटर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर डिवाइडर को पार कर गई. बता दें दिल्ली से मथुरा जाने वाली सड़क पर कार जाकर गिरी. कार के चारों पहिये ऊपर होने के चलते कार चालक बाहर आसानी से आ गया.
जबकि महिला को मौके पर इकट्ठा हुई भारी भीड़ ने बाहर निकाला. मथुरा के रहने वाले चंद्रपाल ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह फरीदाबाद मेट्रो अस्पताल अपनी पत्नी के साथ बलेनो गाड़ी में जा रहे थे. लेकिन पलवल पहुंचने पर ओमेक्स सिटी के सामने उन्हें पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी, जिससे गाड़ी उछल कर दूसरी ओर जा गिरी. पीड़ित चंद्रपाल का कहना है की गाड़ी में उनकी पत्नी माला जप रही थी. कि अचानक यह हादसा हो गया, जिसमें वह दोनों सकुशल बच गए.
इसके लिए उन्होंने ऊपर वाले का धन्यवाद किया, तो वही चंद्रपाल का कहना है की मौके पर खड़ी भीड़ ने बताया कि पीछे से कैंटर की टक्कर से यह हादसा हुआ है. हालांकि अक्सर सुबह के समय सड़कों पर यातायात तेजी से चलता है. सभी वाहन चालकों को समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचने की जल्दी भी रहती है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकाएक गाड़ी का पलट कर सड़क के दूसरी ओर जाना किसी बड़े हादसे को जन्म भी दे सकता था.
बता दें सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और गाड़ी को सड़क किनारे फुटपाथ पर रखवाई गई. और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया।