होम / Panipat News : सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैध रूप से पैसे मांगने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

Panipat News : सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैध रूप से पैसे मांगने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

BY: • LAST UPDATED : November 23, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : बापौली ग्राम पंचायत की शिकायत पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैध रूप से वसूली करने के मामले में तीन व्यक्तियों पर बापौली थाना पुलिस ने सनौली खुर्द निवासी उमेश त्यागी, बापौली निवासी बलराज व अन्य गांव निवासी नरेंद्र जांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। तीनों यू-ट्यूबर बताये जा रहे हैं।

Panipat News : मुंशी के पास आकर 50,000 रू. की मांग करने लगे

जानकारी अनुसार बापौली ग्राम पंचायत की और से दी गई शिकायत में ग्राम पंचायत ने बताया कि गांव बापौली मे अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदाई का टेंडर हो रखा है तालाब ओवरफ्लो होने की वजह से गलियों में पानी भर जाता है पंचायत के आग्रह पर ठेकेदार से नाले से पानी निकलवाया जा रहा था।

वीरवार करीब 12 बजे तीन व्यक्ति ठेकेदार के मुंशी के पास आकर 50,000 रू. की मांग करने लगे ना देने पर काम बंद कराने की बात कहकर धमकी देने लगे व काम बंद करा दिया। उक्त तीनों व्यक्तियों ने बलराज बापौली, उमेश त्यागी सनौली व नरेन्द्र जांगड़ा के रूप में बताई। उक्त तीनों व्यक्तियों के विरूध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

मामले को लेकर जांच कर उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एसडीएम समालखा अमित कुमार ने उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार बापौली गांव का दौरा किया था और उक्त मामले को लेकर जांच कर उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। ग्राम पंचायत व ठेकेदार ने एस.डी.ओ. पंचायती राज बापौली को लिखित शिकायत देकर उक्त तीनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए खंड विकास एवं पंचायत  अधिकारी कार्यालय बापौली के एस.डी.ओ पंचायती राज ने बापौली थाना पुलिस को उक्त तीनों के खिलाफ ठोस करने का पत्र लिखते हुए कहा था कि अलॉट टेंडर के अनुसार गंदे पानी निकासी का कार्य किया जा रहा था।

मुंशी के साथ अभद्र व्यवहार

उक्त मामले को लेकर शिकायत मिली थी कि तीन व्यक्तियों द्वारा टेंडर धारक कंपनी के मुंशी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया एवं 50 हजार रुपए की मांग की गई है। ग्राम पंचायत द्वारा भी शिकायत पत्र दिया गया है कि तीन व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है और उच्चाधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर बेबुनियाद झूठे आरोप लगाए गए है। उक्त तीनों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।

जिस पर एस.डी.ओं.पंचायती राज बापौली ने उक्त शिकायतों के आधार पर बापौली पुलिस को लिखित पत्र भेजकर ठोस कार्यवाही की मांग की। जिस पर बापौली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बलराज बापौली, उमेश त्यागी सनौली व नरेंद्र जांगड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं इस विषय में बापौली थाना प्रभारी जगमहेन्द्र का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Kumari Selja : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही ये योजना…कुमारी सैलजा का कचरा प्रबंधन पर बयान, बोलीं- योजना के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले

CM Nayab Saini Statement: ‘गधे का रास्ता न अपनाएं’, CM सैनी की युवाओं से बड़ी अपील