India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress And AAP Alliance : हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का बड़ा बयान सामने आया है। दीपक बावरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस और आप का गठबंधन हो सकता है। उन्होंने कहा कि वोटों का ध्रुवीकरण रोकना है और भाजपा को भी रोकना है, इसलिए गठबंधन का फैसला लिया जा सकता है। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से केसी वेणुगोपाल की देखरेख में कमेटी बनाई गई है।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी दीपक बाबरिया सदस्य आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत करेंगे। बावरिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी से बात चल रही है। हम वोटो का बंटवारा नहीं होने देंगे। इसके साथ ही इंडिया एलियांज की पार्टियों से बातचीत जारी है। आज शाम को होने वाली कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में 41 सीटों पर चर्चा की जाएगी। दीपक बावरिया ने बताया कि आज भी कांग्रेस की लिस्ट नहीं आ पाएगी।
वहीं हरियाणा में आम आदमी पार्टी पहली बार अकेले सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। 2019 में आप ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी हार गई। इस बार अरविंद केजरीवाल के हरियाणा के बेटे होने का हवाला देकर आप प्रचार कर रही है। प्रचार में पंजाब सीएम भगवंत मान के अलावा केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी लगातार रैलियां कर रही हैं। वहीं वोटों के ध्रुवीकरण और भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा गठबंधन का फैसला लिया जा रहा है।
Kumari Selja Targets BJP : घोषणाएं करने से कुछ नहीं होता, धरातल पर काम दिखना चाहिए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…
युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…