होम / 33 Crore Rupees Fraud In Sirsa : सिरसा में कंपनी मालिक के साथ 33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, आरोपियों ने कंपनी का पैसा क्रिकेट सट्टे में लगाया

33 Crore Rupees Fraud In Sirsa : सिरसा में कंपनी मालिक के साथ 33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, आरोपियों ने कंपनी का पैसा क्रिकेट सट्टे में लगाया

BY: • LAST UPDATED : June 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), 33 Crore Rupees Fraud In Sirsa : सिरसा के बवाली रोड स्थित राइस मिल मशीनरी उपकरण निर्माण कंपनी एसएफ फूड प्रो टेक लिमिटेड के निदेशक और सी ब्लॉक निवासी संजीव गुप्ता के साथ 33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने फतेहाबाद और सिरसा से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपियों ने कंपनी के पैसे को क्रिकेट सट्टे में लगाया।

33 Crore Rupees Fraud In Sirsa : आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राहुल, संजय उर्फ डेजी, दिनेश उर्फ बंटी उर्फ डीजे, शुभम उर्फ मोनू, अजय उर्फ गोलू और हरपाल उर्फ पाली के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और धोखाधड़ी की रकम बरामद करने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही इस घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार सभी आरोपी क्रिकेट सट्टे से जुड़े हुए हैं।

कंपनी के पैसे को क्रिकेट सट्टे में लगाया

एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में कंपनी के संचालक संजीव गुप्ता की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में एक जून 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे पहले पुलिस ने कंपनी के मुनीम साकेत कुमार को भी गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल सिरसा जेल में बंद है। साकेत कुमार पिछले 15 सालों से कंपनी में कार्यरत था और कंपनी का करीब 50 अन्य कंपनियों से लेनदेन का काम संभालता था।

उसने कंपनी के संचालक और अन्य पारिवारिक सदस्यों के विश्वास का गलत फायदा उठाया और गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों के साथ मिलकर कंपनी के पैसे को क्रिकेट सट्टे में लगाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि साकेत कुमार उक्त सभी आरोपियों के संपर्क में था और उनके साथ मिलकर कंपनी का पैसा क्रिकेट सट्टे में इनवेस्ट करता था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Jind Crime News : बाइक सवारों ने बुजुर्ग को लिफ्ट दे 32 हजार लूटे, आरोपित काबू

यह भी पढ़ें : Young Man and Woman Suicide : हिसार में युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर किया सुसाइड