India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News: सिरसा से एक बेहद मजेदार खबर सामने आ रही है। दरअसल सिरसा के खंड डबवाली के गांव सकता खेड़ा के पास से होकर गुजर रही भारत माला सड़क पर मंगलवार को बेकाबू होकर 42 हजार लीटर से भरा कंटेनर पलट गया। जिसमें खाने में इस्तेमाल होने वाला तेल भरा हुआ था, जैसे ही इस बात की भनक साथ लगते गांव सत्ता खेड़ा के ग्रामीणों को पता चली वैसे ही इलाके में हू हल्ला मच गया। बेकाबू होती हुई भीड़ कंटेनर के पास पहुँच गई। जिसके बाद भीड़ ने खाद्य तेल को इकट्ठा करना शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक 42 हजार लीटर कैपेसिटी का कंटेनर खाने योग्य तेल से भरा हुआ था। भारत माला रोड पर जैसे ही गांव सकता खेड़ा गांव के पास पहुंचा, तो कंटेनर बेकाबू होकर सड़क के बीच पलट गया। पलटने के तुरंत बाद भारत माला रोड के बरसाती पानी के निकासी पाइप से घी नुमा पदार्थ सर्विस रोड पर बहने लगा। इस दौरान ग्रामीणों की बल्ले बल्ले हो गए, जिसके बाद इलाके के लोग बाल्टी-डब्बे लेकर पहुँच गए और तेल को इखट्टा करने लगे।
High Court: हाई कोर्ट ने भी AI की ली सहायता, संपत्ति से जुड़ा है मामला, Chat GPT का किया इस्तेमाल
बिना किसी शर्म के लोगों ने तेल लूटना शुरू कर दिया। साथ लगते गांव के लोगों को अंदेशा हुआ कि यह कोई पेट्रोल या डीजल नहीं है बल्कि खाने में इस्तेमाल करने वाला घी है, भनक लगते ही इलाके में ख़ुशी की लहर छा उठी। लोग बाल्टी डिब्बे लेकर घी नुमा खाने योग्य तेल को भरने लगे। देखते ही देखते खाने योग्य तेल सड़क पर बहने लगा और लोगों ने अपने-अपने प्रयास के अनुसार बिखरे घी को इकट्ठा करने में कोई देरी नहीं लगाई और लूट मच गई। इसी बीच जैसे ही ट्रक के मालिकों को घटना की सूचना मिली, तो वो कंटेनर के पास पहुंचे। लेकिन भीड़ को काबू करना काफी मुश्किल काम था।
हरियाणा और पंजाब के किसान साल 2020 से मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले…
हरियाणा में बढ़ती ठंड के कारण दिन में भी लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : 22 दिन से लापता युवक की आज उसके…
हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है, निश्चित तौर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव…
भाजपा ने किया बड़ा संगठनात्मक विस्तार, 38 हजार नए सक्रिय सदस्य बनाये India News Haryana…
मेट्रो प्रोजेक्ट सहित जिला के कई विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा India News Haryana…