India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: गुरुग्राम-सेक्टर 109 में मौजूद चिंटल्स पैराडिसो के तीन टावर खाली कराने पर आज अहम फैसला होने वाला है। जी हाँ दरअसल यहाँ मौजूद ए, बी और सी टावर को खाली कराने पर आज फैसला होगा। जिसके चलते आज निवासियों की डीसी के साथ मीटिंग भी होनी है। वहीँ इस मीटिंग में सोसायटी के लोग सुरक्षा से संबंधित मुद्दों के अलावा और भी कई मांगे रखेंगे।
दरअसल, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में इन टावरों को असुरक्षित पाया गया था। जिसके चले ये फैसला लिया जा रहा है। वहीँ इसके बाद बिल्डर ने प्रशासन को पत्र लिखकर टावर खाली कराने और गिराने की अनुमति भी मांगी थी। लेकिन तीनों टावरों के रेजिडेंट टावर खाली करने के पक्ष में नहीं थे। उनका कहना है कि जब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिल जाता है वो टावरों में ही रहेंगे।
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी सोसायटी के डी, ई, एफ,जी,एच और जे टावर को असुरक्षित घोषित कर खाली करा दिया गया था। लेकिन 3 साल बाद भी इन्हें गिराया नहीं जा सका