India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest :किसानों को लेकर हरियाणा सरकार लगातार सुझाव निकालने के प्रयास कर रही है। इसी बीच ये खबर आ रही है कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में मुख्यमंत्री से डेलिगेशन मिलने पहुँचा है। वहीँ इस दौरान पंजाब मे चल रहे न्यूनतम समर्थन मूल्य के गारंटी कानून को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को हरियाणा सरकार से केंद्र सरकार के साथ मध्यस्थता करके आंदोलन को समाप्त करवाने की मांग की जाएगी।
Faridabad : एक और बड़ा हादसा, कंपनी में अंगीठी जलाकर सोये थे दो गार्ड, दम घुटने से मौत
इतना ही नहीं इस दौरान किसानों की कई अन्य मांगो को लेकर भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी चर्चा की जाएगी। इस दौरान किसान आंदोलन के सभी मुकदमे रद्द करवाने के बारे में, मनरेगा स्कीम को खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध करवाने और मजदूरों को साल भर रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी।
आपको बता दें इस दौरान किसानों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होगी। किसान आंदोलन में शामिल लोगों के पासपोर्ट ना बनाना और शस्त्र लाइसेंस रद्द करने और पुराने शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण ना करने जैसी मांग भी शामिल है। गन्ने का भाव लागत के हिसाब से बहुत कम है अगर गन्ने का भाव नही बढाया तो लागत अधिक होने के कारण होने वाले घाटे के कारण किसान गन्ने की फसल छोड़कर धान की लगायेंगे जिससे पानी व बिजली की खपत अधिक होगी।
Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, किसानों को अपनी बात रखने का मिला बड़ा मौका