होम / A Drunk Car Driver Put Many Lives In Danger : नशे में धुत कार ड्राइवर ने कई लोगों की जान को खतरे में डाला, ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने अपनी जान जोख़िम में डाल स्थिति पर किया काबू  

A Drunk Car Driver Put Many Lives In Danger : नशे में धुत कार ड्राइवर ने कई लोगों की जान को खतरे में डाला, ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने अपनी जान जोख़िम में डाल स्थिति पर किया काबू  

• LAST UPDATED : June 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), A Drunk Car Driver Put Many Lives In Danger : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने कई लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। इतना ही नहीं जब ड्राइवर से एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने उसके पहचान पत्रों की मांग की, तो उसने मना कर दिया। नशे में धुत ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को भी काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। हालांकि पुलिसकर्मी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कड़ी मशक्क्त के बाद ड्राइवर को काबू किया। इस दौरान कार में सवार दूसरे व्यक्ति कूद कर जान बचाते हुए दिखाई दिए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

A Drunk Car Driver Put Many Lives In Danger : पुलिसकर्मी व ड्राइवर में हाथापाई

जानकारी मुताबिक घटना बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास के राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 19 पर हुई। शुक्रवार की शाम को, कार ड्राइवर ने अपनी कार रोड के बीच में खड़ी कर दी थी और वहां से सवारियों को चढ़ने और उतरने की कठिनाइयों का सामना कर रहा था। रोड पर यह अव्यवस्था बनाने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्थिति को सुधारने के लिए पहुंचे। उन्होंने कार के ड्राइवर से उसके पहचान पत्रों की मांग की, लेकिन ड्राइवर ने इसे मना कर दिया।

ड्राइवर कार को भगाने का प्रयास करता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार की खिड़की पर चढ़ जाता है। इसके बाद कार रोड पर डिवाइडर से भी टकराती है। चलती कार में ही पुलिसकर्मी व ड्राइवर में हाथापाई होते दिखाई दी। इस बीच कार में सवार व्यक्ति भी एक-एक कर कूदने लगते हैं। ड्राइवर पुलिसकर्मी को घसीटते हुए ले गया। अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से कार ड्राइवर को काबू किया गया।

A Drunk Car Driver Put Many Lives In Danger

A Drunk Car Driver Put Many Lives In Danger

पुलिसकर्मी ने कार की खिड़की पर चढ़ कर ड्राइवर को रोकने की कोशिश की

वीडियो में देखा गया है कि ड्राइवर ने कार को भगाने का प्रयास किया, जबकि पुलिसकर्मी ने कार की खिड़की पर चढ़ कर ड्राइवर को रोकने की कोशिश की। इसके बाद कार ने डिवाइडर से भी टकरा लिया और इस हादसे के बीच में जारी थी हाथापाई। इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति ने भी दिखाया कि उन्होंने जान बचाने के लिए कूद कर कार से बाहर निकला।

ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को घसीटते हुए ले जाने की कोशिश की, लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उसे काबू में किया गया। घटना के बाद पुलिसकर्मी और वाहन चालक के बीच हुए मुकाबले की जानकारी लेने के लिए ट्रैफिक एसएचओ और बल्लभगढ़ ट्रैफिक ए सीपी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इस पर विस्तार से बात करने से इनकार किया। घटना के बारे में बात करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी कहते हैं कि उसने जान बचाने के लिए ड्राइवर को रोका था, क्योंकि उस समय वह नशे में था और अगर कुछ गलती हो जाती तो यात्रियों के लिए खतरा बन सकता था।

यह भी पढ़ें : Woman Accused PA Of BJP MLA : भाजपा विधायक के पीए पर युवती ने लगाया आरोप – आरोपी ने रेप केस से बचने के लिए की उससे शादी, फिर किया प्रताड़ित

यह भी पढ़ें : Young Man Died In Road Accident : तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक को कुचला 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox