होम / Kaithal में पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में लगी भयंकर आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 

Kaithal में पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में लगी भयंकर आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 

• LAST UPDATED : October 12, 2024
  • आबादी से दूर खाली जगह पर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ा
  • फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का लगी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal : कैथल में शनिवार की सुबह पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी मुताबिक कैथल के रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पराली से भरी हुई थी, जिसमें अचानक आग लग गई थी। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

Kaithal : चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

एक पुलिसकर्मी ने पराली में आग लगी हुई देखी और ट्रैक्टर वाले को बताया कि तुम्हारी ट्रॉली में रखी पराली में आग लगी हुई है और इसकी सूचना पुलिसकर्मी ने फायर ब्रिगेड को भी दी  ट्रैक्टर चालक ने तुरंत आबादी क्षेत्र के दूर करते हुए लगभग 2 किलोमीटर अपने ट्रैक्टर को भगाया और एक खाली मैदान में जाकर ट्राली को पलटाने ने की कोशिश की, परंतु कामयाब नहीं हुआ। फिर उसने अपना ट्रैक्टर ट्राली से अलग कर दिया और खुले मैदान में जलती हुई प्रणाली की ट्राली को खड़ा कर दिया। तब तक फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के में जुट गई। इस तरह ट्रैक्टर-ट्राली चालक की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।

CM Nayab Saini : दिल्ली से चंडीगढ़ जाते समय पानीपत टोल प्लाजा पर रुके सीएम सैनी, कार्यकर्ताओं का जाना कुशलक्षेम 

Art Of Living ने दशहरे के अवसर पर अपने पहले वेब सीरीज प्रोडक्शन आदि शंकराचार्य का ट्रेलर लॉन्च किया

Tags: