India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Ganaur Assembly Constituency : पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप शर्मा के लिए गन्नौर के जाहरी पांची जाटान, पुरखास, कैलाना, बजाना, पुगथला, खुबडू, गुमड़ साहिल कई गांवों में रोड शो करते हुए वोट की अपील की और गनौर विधानसभा में दिया संदेश कि आप लोग कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को विधायक बनाओ हमारे विधायक मिलकर सरकार बनाएंगे। आपके सारे काम हम सरकार बनते ही करेंगे।
हुड्डा ने कहा वोट काटुओ से सावधान रहना। यह लोग भाजपा के इशारे पर आए हैं। गनौर से हमारे कुलदीप शर्मा को जितवाना है भारी वोटों से। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गनौर से उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने भूपेंद्र हुड्डा का स्वागत किया साथ ही कुलदीप शर्मा के रथ पर कुलदीप शर्मा के साथ सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और स्थानीय नेता, सरपंच भी रहे।
वहीं गनौर की महापंचायत ने कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा को समर्थन दिया। हलके की जनता ने कहा कि कुलदीप शर्मा 36 बिरादरियों का नेता है। सबके काम किए और कतई भेदभाव नहीं किया। लोग बोले काम पक्का सै, और कुलदीप पक्का जीतेगा। गनौर की जनता ने कुलदीप शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि बोले टक्कर ही नहीं है और अब हुड्डा साहब और दीपेंद्र के बाद कोई गुमराह नहीं कर पाएगा।
वहीं गनौर हलके के सरपंच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गनौर में रथ यात्रा के लिए कुलदीप शर्मा का साथ देने पहुंचे। महिलाएं बोली कांग्रेस 500 रुपए में सिलेंडर देगी और हमें बीजेपी पर भरोसा नहीं है। कुलदीप शर्मा को लेकर स्थानीय महिलाओं ने कहा की एक तरफा कुलदीप शर्मा के साथ हैं क्योंकि कांग्रेस लीडर कुलदीप शर्मा ने ही गन्नौर में हम लोगों के काम किए है। बीजेपी के खिलाफ गन्नौर में काफी रोष
वहीं गनौर के कांग्रेस प्रत्याशी एवं हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने पिछले कहा कि 10 वर्ष तक बीजेपी के राज को झेला है। जो विकास कांग्रेस कार्यकाल में हुआ था उसके बाद पिछले 10 वर्षों में कोई विकास कार्य गन्नौर में नहीं हुआ। गन्नौर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई पैसा नहीं आया। रोजगार के मुद्दे पर युवाओं में काफी निराशा है। बीजेपी के खिलाफ गन्नौर में काफी रोष है।गन्नौर के लोगों को विकास की आशा केवल कांग्रेस के बने विधायक कुलदीप शर्मा से है। भाजपा ने बी टीम के तौर पर निर्दलीय उम्मीदवार को भी उतारा है।
किसानों के वोट को दो फाड़ करने के लिए भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवारों की चाल खेली है। निर्दलीय उम्मीदवार वोट काटू उम्मीदवार हैं। जैसे-जैसे प्रचार बढ़ रहा है कांग्रेस की लहर भी बढ़ रही है। भाजपा सरकार ने किसानों पर लाठियां और गोलियां बरसाई हैं अपने कार्यकाल में खिलाड़ियों में, युवाओं में, व्यापारियों में भाजपा सरकार के प्रति काफी रोष है।
लोगों को विश्वास है कि अब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उनके साथ न्याय होगा। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में हर वर्ग का ख्याल रखा है। गन्नौर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मार्केट को डेवलप करना है। गन्नौर की सभी सड़कें टूटी हुई है जिनको बनाना होगा।
Deepender Hooda का भाजपा पर निशाना- झूठ, फूट और लूट की राजनीति करती है भाजपा
वैसे तो आपने बहुत से लिव इन रिलेशनशिप के मामले सुने होंगे। लेकिन आज जो…
अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण को अमलीजामा पहना भाजपा ने अपना वादा निभाया सरकार हर वर्ग…
शादी इ लौटते समय 3 दोस्तों के साथ ऐसी दुर्घटना पेश आई जिसे जानकर आप…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Geeta Mahotsav : कुरुक्षेत्र के पवित्र ब्रह्समरोवर तट पर…
हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनते ही एक के बाद एक तोहफे वहां की जनता…
अक्सर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बच्चन परिवार काशिराज अगस्त्य नंदा अक्सर चर्चाओं…