होम / Agroha Dham में 10 नवंबर को आयोजित होगा ऐतिहासिक मेला, देशभर से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक लेंगे भाग

Agroha Dham में 10 नवंबर को आयोजित होगा ऐतिहासिक मेला, देशभर से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक लेंगे भाग

BY: • LAST UPDATED : November 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agroha Dham : अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि आगामी 10 नवम्बर को अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा व आसपास के राज्यों के साथ साथ पूरे देश से विभिन्न जातियों और धर्मों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेंगे।

सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई हैं जो पूरी व्यवस्था को संचालित करेंगे

पूरे देश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए इसको लेकर इस राष्ट्रीय मेले में सैकड़ों सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई हैं जो पूरी व्यवस्था को संचालित करेंगे। अग्रोहा मेले में खाने, पीने, ठहरने, मंदिरों के दर्शन, पार्किंग, निशुल्क मेडिकल कैम्प के साथ साथ सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। मेले में आने जाने के लिए अधिकतर जिलों से फ्री बस सेवाओं की सुविधाएं भी वहां की सम्बंधित जिला इकाइयों द्वारा की गई है।

प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और राजनेता इत्यादि भाग लेंगे

गोयल ने बताया कि यह मेला राष्ट्रीय स्तर पर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक भी है। इस ऐतिहासिक मेले में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व एस्सल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा, अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, परम पूज्य महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र गोयल, प्रमुख उद्योगपति एवं हिसार से विधायक सावित्री जिंदल के साथ साथ काफी संख्या में देश के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और राजनेता इत्यादि भाग लेंगे।

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी इस राष्ट्रीय मेले में शिरकत करेंगे

देश के जाने माने भजन गायक कन्हैया मित्तल भी इस राष्ट्रीय मेले में शिरकत करने वाले है जो सुन्दर सुन्दर भजनों के माध्यम से उपस्थित जन का मन मोहने का काम करेंगे। गोयल ने बताया कि इस मेले की पूरी मैनेजमेंट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की देखरेख में की जा रही है। गोयल ने बताया कि मेले में पूरा दिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न तरह की सामाजिक गतिविधियां आयोजित होगी।

हजारों महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी

इस अग्रोहा धाम मेले में 10 नवम्बर को सुबह शक्ति सरोवर स्नान का कार्यक्रम होगा फिर अलग अलग मंदिरों में आरती व पूजा होगी। उसके बाद हजारों महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, फिर छप्पन भोग का कार्यक्रम रहेगा। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उसके बाद ध्वजारोहण के साथ विशाल महासम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रहित को लेकर संबोधन किया जाऐगा। इस मौके पर सुन्दर सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

MP Kartikeya Sharma की मुहिम लाई रंग, धौली की जमीन के मालिकाना हक का नोटिफिकेशन जारी 

CM Nayab Saini से एसवीएसयू कुलपति ने की मुलाकात, सीएम ने स्किल इको सिस्टम को व्यापक तथा प्रभावी बनाने पर दिया ज़ोर