होम / Hisar: उकलाना के पटाखा गोदाम में लगी ऐसी आग, 3 लोग बुरी तरह झुलसे, खुदको बचाने इ रहे नाकमयाब

Hisar: उकलाना के पटाखा गोदाम में लगी ऐसी आग, 3 लोग बुरी तरह झुलसे, खुदको बचाने इ रहे नाकमयाब

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar: हिसार के उकलाना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हिसार के उकलाना खंड के गांव कल्लर भैणी के पास मौजूद एक पटाखा गोदाम में बुधवार को भयंकर आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। दोपहर एक बजे के करीब यह आग लगी। वहीँ भीषण आग के चलते यहां चारों ओर धुंध ही धुंध छा गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। इस घटना के चलते पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना देकर मामले को काबू करने का प्रयास किया।

  • 3 लोग बुरी तरह झुलसे
  • फायर ब्रिगेड ने हालात पर किया काबू

Nayab Government : नायब पार्ट 2 में भी मनोहर पार्ट 2 की नायाब छाप, मनोहर लाल के विश्वास पात्र तरुण भंडारी, प्रवीण अत्रे व वीरेंद्र बड़खालसा की सीएमओ में फिर एंट्री

3 लोग बुरी तरह झुलसे

जानकारी के मुताबिक उकलाना के व्यापारियों का एक पटाखा गोदाम है। जिसमें बुधवार दोपहर करीब 1 बजे रोज की तरह तीन लोग काम कर रहे थे। इस दौरान गोदाम में भीषण आग लग गई। अंदर मौजूद कर्मियों ने पहले अपनी तरीके से आग बुझाने की कोशिस की लेकिन वो इसमें विफल रहे। वहीँ फिर अंदर मौजूद लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिनमे से एक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।

Gurugram: सरकार करेगी अब पुलिसकर्मियों का आलस दूर, प्रशासन ने चलाई ऐसी योजना, लाइन पर आएंगे सारे थानेदार

फायर ब्रिगेड ने हालात पर किया काबू

आग भड़कने पर बाहर मौजूद लोगों फायर ब्रिगेड काे सूचित किया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद एम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। आग में झुलसने से तीन लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीँ इन तीनों को ही एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही आपको बता दें प्रशासन अब आग लगने की वजह को ढूंढ़ने में लग गया है।

Nayab Government : नायब पार्ट 2 में भी मनोहर पार्ट 2 की नायाब छाप, मनोहर लाल के विश्वास पात्र तरुण भंडारी, प्रवीण अत्रे व वीरेंद्र बड़खालसा की सीएमओ में फिर एंट्री

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT