होम / Huge Fire In Shoe Factory : झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कच्चा और तैयार माल जलकर राख

Huge Fire In Shoe Factory : झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कच्चा और तैयार माल जलकर राख

BY: • LAST UPDATED : December 27, 2024
  • फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Shoe Factory : बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक जूता फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा काफी कच्चा व तैयार माल जल कर राख हो गया। कई मशीनें क्षतिग्रस्त हुई हैं और भवन को भी नुकसान पहुंचा है। देर शाम तक दर्जनभर गाड़ियों के सहारे फायर ब्रिगेड की टीम लगी हुई थी लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई थी। फैक्ट्री मालिक को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। असल पुष्टि जांच के बाद हो पाएगी।दरअसल, दिल्ली के निवासी अनिल की एमआईई पार्ट-1 में बंसल पॉलीमर्स नाम से कंपनी है। इसमें जूते तैयार किए जाते हैं।

Huge Fire In Shoe Factory : तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए

जानकारी मुताबिक शुक्रवार की दोपहर यहां काम चल रहा था। करीब साढ़े 12 बजे अचानक एक हिस्से में आग सुलग गई। भवन में काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बाहर निकले और बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।  लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी। तीन फ्लोर के हिस्सों को आग ने चपेट में ले लिया। ज्वलनशील पदार्थ के चलते आग भड़की हुई थी। कई किलोमीटर दूर तक आसमान में काला धुआं दिखाई दिया।

गनीमत रही कि कोई फैक्ट्री कर्मी आग की चपेट में नहीं आया

बरसात के बीच दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने में काफी जद्दोजहद की। बहादुरगढ़ की गाड़ियां कम पड़ी तो खरखौदा और रोहतक से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गई। दर्जनभर गाड़ियों के सहारे दमकल कर्मी शाम तक मोर्चा संभाले हुए थे। लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी थी। आग लगने की इस घटना से काफी माल जलकर राख हो गया है। भवन और मशीनों को खासा नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि कोई फैक्ट्री कर्मी आग की चपेट में नहीं आया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग बुझने के बाद जांच होगी। जिसके बाद आग के कारण और नुकसान का आंकलन हो सकेगा।

Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी की पाकिस्तान में मौत, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड था अब्दुल रहमान

Jaisalmer Border पर बीएसएफ के जवान ने राइफल से खुद को गोली मारी, गोली की आवाज से पोस्ट में मचा हड़कंप