होम / Huge Fire In Panipat Factory : पानीपत की धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, श्रमिकों ने भागकर बचाई जान, लाखों का हुआ नुकसान

Huge Fire In Panipat Factory : पानीपत की धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, श्रमिकों ने भागकर बचाई जान, लाखों का हुआ नुकसान

• LAST UPDATED : November 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत में काबड़ी रोड स्थित एक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार को अचानक भयंकर आग लग गई। आगजनी का कारण बिजली के मीटर से निकली चिंगारी बताई जा रही है। आग इतनी भीषण थी कि पल में ही तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। वहीं आगजनी की सूचना मितले ही दमकल दस्ता मौके और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Huge Fire In Panipat Factory : बिजली के मीटर से उठी चिंगारी

जानकारी मुताबिक काबड़ी रोड पर स्थित ओम फर्निशिंग फैक्ट्री जो कि धागा उत्पादन का काम करती है, उसमें अचानक बिजली के मीटर से चिंगारी उठी और इस चिंगारी ने कुछ ही पल में भीषण आग का रूप ले लिया, जिससे फैक्ट्री के बिजली उपकरण और साथ ही वहां रखा धागा जलकर राख हो गया।

श्रमिकों ने किसी तरह फैक्ट्री से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई

बताया जा रहा है कि घटना के समय फैक्ट्री में श्रमिक भी काम कर रहे थे, लेकिन आगजनी के दौरान मची भगदड़ के दौरान सभी श्रमिकों ने किसी तरह फैक्ट्री से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। फैक्ट्री मालिक ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक के अनुसार आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Sonipat Sandeep Murder Case में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त डंडा व ट्रैक्टर ट्राली बरामद

Panchkula Murder News : दोस्त का ऐसा क्या ‘गुनाह’ था….जो उसका दोस्त ही बन गया दुश्मन और उतार दिया मौत के घाट

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT