India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर रात को शहर के पुराने बस अड्डे नज़दीक अज्ञात कारणों के चलते एक दुकान में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखी खाद्य सामग्री नकदी व अन्य सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के भापरा निवासी अनिल कुमार ने बताया कि पुराने बस अड्डे के नजदीक उसने सुपर मार्केट के नाम से दुकान खोली हुई है जिसके ऊपर किराएदार रहता है। रोजाना की तरह कल शाम को वह दुकान बंद करके चला गया। रात्रि करीब 9:15 के आसपास किराएदार ने सूचना दी कि दुकान में धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और देखा कि दुकान में भयंकर आग लगी हुई है जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही जहां पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, वहीं मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उसने बताया कि आग लगने से करीब 60-70 हजार की नकदी खाद्य-सामग्री एलईडी कैमरे प्लास्टिक के सामान के अलावा अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिससे करीब 14 से 15 लाख का नुकसान हो गया। उसने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।
Panipat News : हाईवे पर पलटी कार और जीरी के कट्टों से भरा कंटेनर, लगा लंबा जाम