होम / Hyena Seen In Panipat : पानीपत के गांव वेसर में घुसा लकड़बग्घा जैसा जीव, दहशत का माहौल

Hyena Seen In Panipat : पानीपत के गांव वेसर में घुसा लकड़बग्घा जैसा जीव, दहशत का माहौल

BY: • LAST UPDATED : December 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hyena Seen In Panipat : मडलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव वेसर में लकड़बग्घा घुसने की सूचना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव में कई जगह पर घर की छतों पर लक्कड़बघे जैसा जीव देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है ईश्वर वासी वेसर के घर की छत पर जम्प करते दिखाई दिया।

Hyena Seen In Panipat : गांव में दहशत

परिवार के लोग डर के कारण अंदर घुस गए और दरवाजे बंद कर लिया और पड़ोस के लोगों सूचना दी जिसको लेकर गांव में दहशत बनी हुई है । गांव के सरपंच पति डॉक्टर जितेंद्र ने बताया कि हमारे पास भी वीडियो आई है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि गांव में लकड़बग्घा जैसा कोई जीव दिखाई दे रहा है। इसके बारे हमने पुलिस को सूचित कर दिया, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।

‘Mann Ki Baat’ कार्यक्रम पर बोले हरविंद्र कल्याण, कहा – देश को नई दिशा देने का काम करता है हर एपिसोड

HSGMC Elections को लेकर जगदीश झिंडा का बड़ा ऐलान, 31 सीटों पर उनका पंथक दल लड़ेगा चुनाव..बची 9 सीटों के लिए भी लिया बड़ा फैसला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT