India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar News : झज्जर के गांव बादली के पास अचानक पिकअप गाड़ी के पलटने से सड़क हादसा हुआ है जिसमें पिकअप गाड़ी में सवार एक बच्चे की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल होने का मामला सामने आया है। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। वहीं सड़क हादसे में घायल व्यक्ति रसीद को उपचार के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 15 वर्षीय अरमान पुत्र आरिफ निवासी उत्तम नगर दिल्ली के रूप में की गई है। मृतक के दो छोटे भाई हैं और पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। अरमान अपने दादा हबीब के पिकअप गाड़ी में सवार होकर चरखी दादरी निजी काम से आया हुआ था और जब वह वापस दिल्ली पिकअप गाड़ी में लौट रहे थे तो जैसे ही पिकअप गाड़ी झज्जर के गांव बादली के पास पहुंची तो अचानक पिकअप गाड़ी का पिछला टायर फट गया और गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी बीच सड़क पलट गई जिसके कारण अरमान सड़क हादसे का शिकार हो गया।
झज्जर के बादली थाने से आए जांच अधिकारी एसआई अभिषेक ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बादली बाईपास पर अचानक पिकअप गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी पलट गई है, जिसमें 15 साल के एक बच्चे की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है, जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया था और आज मृतक के परिजन आने के बाद पुलिस ने इस मामले में मृतक के दादा हबीब के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है।