India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Accident: हरियाणा में लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। लगातार हरियाणा में सड़क हादसों में बढ़ोतरी होती जा रही है। वहीँ सड़क हादसों का एक कारण लापरवाही भी है। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है। दरअसल, गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर देखने की मिला है। हुआ कुछ यूँ कि गुरुग्राम के सोहना एलिवेटेड रोड अंडरपास सुभाष चौक पर एक तेज रफ़्तार से आती हुई कार सब्जी से भरे हुए ट्राले में जा टकराई। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
दरअसल हुआ कुछ यूँ कि गुरुग्राम के सोहना एलिवेटेड रोड अंडरपास सुभाष चौक पर एक तेज रफ़्तार में कार आ रही थी इस आती हुई तेज रफ्तार कार ने सब्जी से भरे ट्राले में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर लगते ही कार पलट गई। इस दौरान हादसे में कार के नीचे एक व्यक्ति बुरी तरह दब गया। आपको बता दें सब्जी का ट्राला सोहना से गुरुग्राम जा रहा था तभी अचानक ये हादसा पेश आया।
Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत के खिलाफ चल दी एक और चाल, दिल्ली से वीजा सेंटर को हटाने का आदेश
गनीमत ये रही इस हादसे में किसी की जान तो नेह गई लेकिन एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। वहीँ इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया , इस दौरान आनन–फांनन में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीँ अब मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस उस व्यक्ति की जांच में जुट गई है जो तेज रफ़्तार से कार ला रहा था और घटना स्थल से फरार हो गया।