होम / Haryana News: झज्जर में आयोजित हुई समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, मुख्य अतिथि बने दीपेंद्र हुड्डा

Haryana News: झज्जर में आयोजित हुई समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, मुख्य अतिथि बने दीपेंद्र हुड्डा

BY: • LAST UPDATED : January 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News: झज्जर के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की। इस दौरान कमेटी सदस्य विधायक बेरी डॉ रघुवीर सिंह,विधायक झज्जर गीता भुक्कल,विधायक बादली कुलदीप वत्स,विधायक बहादुरगढ़ राजेश जून,सदस्य सचिव डीसी प्रदीप दहिया के अलावा दिशा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। मीटिंग में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जिला में चलाई जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं,लोक हितैषी नीतियों सहित अन्य ढांचागत विकास व मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  • अधिकारीयों से मांगी रिपोर्ट
  • आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

Panchkula: नौकर ने पिलाया परिवार को ऐसा काढ़ा, सोता रह गया पूरा घर, फिर किया ऐसा कांड जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अधिकारीयों से मांगी रिपोर्ट

लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस राज के दौरान मंजूर शुदा परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं किए जाने पर अधिकारियों से लिखित में रिपोर्ट मांगी है और कहां की कांग्रेस राज में मंजूर शुदा परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू करवाया जाए। दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिसके लिए पूरी मेहनत से कांग्रेस पार्टी दिल्ली में काम कर रही है।

Faridabad : खेड़ी इलाके में आखिर क्यों कार सवार युवक को बदमाशों ने बुरी तरह पीटा, गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस पर बीजेपी पार्टी की बी टीम होने के आरोप को लेकर पूछे गए सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा मुझे विश्वास है कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की सहायक टीम बनाकर काम किया यह हमने आदमपुर विधानसभा चुनाव में भी देखा और हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से गठबंधन की बातचीत चल रही थी लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपनी उम्मीदवार घोषित कर दिए और उसे समय आम आदमी पार्टी को गठबंधन धर्म याद नहीं आया और समय-समय पर उनकी क्या भूमिका और क्या बयान रहते हैं यह बात आप उनसे ही पूछिए।

Hansi Encounter: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 2 आरोपियों के लगी गोली

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT