प्रदेश की बड़ी खबरें

International Gita Mahotsav-2024 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, महोत्सव की योजना पर हुई विस्तृत चर्चा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Mahotsav-2024 : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस भव्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने महोत्सव की योजना पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

International Gita Mahotsav-2024 : अध्यात्म, संस्कृति और कला का दिव्य संगम देखने को मिलेगा

बैठक उपरांत मीडिया से रूबरू होते राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप गीता के संदेश को हर घर तक पहुंचाने और धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। महोत्सव के दौरान अध्यात्म, संस्कृति और कला का दिव्य संगम देखने को मिलेगा, जिससे पूरा हरियाणा गीतामय नजर आएगा।

सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गीता महोत्सव का आयोजन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाएगा। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 न केवल आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का मंच होगा, बल्कि हरियाणा को वैश्विक स्तर पर सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा।

Bhiwani Road Accident : सात माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

Fatehabad Roof Collapsed : रात को सो रहा था परिवार, अचानक हुआ बड़ा हादसा…मच गई भगदड़

Anurekha Lambra

Recent Posts