India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana: हरियाणा सरकार इस समय पूरी तरह से हरियाणा से अपराध को मिटाने के कार्यों में जुटी हुई है। केवल हरियाणा सरकार ही नहीं बल्कि हरियाणा का प्रशासन भी इन मुद्दों को लेकर एक्टिव हो गया है। संगठित अपराध, नशा तस्करी, आतंकवाद सहित अन्य आपराधिक चुनौतियों से निपटने को लेकर आज हरियाणा के पंचकूला में अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में इन सभी मुद्दों का निपटारा करने के लिए कई रणनीतियां बनाई जाएंगी।
पंचकूला के सेक्टर 3 में उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय बैठक होगी। इस बैठक में छह राज्यों के पुलिस महानिदेशकों सहित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एनआईए के अधिकारी भी भाग लेंगे। आपको बता दें इसकी स्थापना 2018 में हुई थी। वहीँ सभी 7 राज्यों के पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारी मंथन करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुलिस महानिदेशक शत्रु जीत कपूर की अध्यक्षता में सात राज्यों के पुलिस महानिदेशक अपराध और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। वहीँ करीब 11:30 बजे सेक्टर 3 डायल 112 मुख्यालय में इस बैठक का आयोजन किया गया है।
Ambala Accident: हाईवे पर मां-बेटी को ट्राले ने बुरी तरह कुचला, शादी से लौटते समय हुआ भयंकर हादसा