होम / Gurugram News: गुरुग्राम में चलते हुए ट्रोला में लगी भीषण आग, बाल बाल बची चालक की जान

Gurugram News: गुरुग्राम में चलते हुए ट्रोला में लगी भीषण आग, बाल बाल बची चालक की जान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram News: हरियाणा में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं जिसमे चलते हुए वाहन में आग लग जाती है। वहीँ कई सड़क हादसे ऐसे भी होते जो ओवरस्पीड के कारण होते हैं। हरियाणा में सड़क हादसों के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार को चिंता में दाल दिया है। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से सामने आया। दरअसल गुरुग्राम में चलते हुए ट्रोला में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कब आग और ज्यादा भड़क गई पता ही नहीं चला। वहीँ जैसे तैसे करके ड्राइवर ने अपनी जान बचाई।

  • इस तरह ड्राइवर ने बचाई जान
  • मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Karnal: महिला आयोग अध्यक्ष ने CRPF जवान को लताड़ा, एक युवक को भी दी खुली चेतावनी, शादी कर पत्नी को छोड़कर भाग गया था विदेश

इस तरह ड्राइवर ने बचाई जान

दरअसल गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ये हादसा हुआ। आप सोच रहे होंगे की अचानक तोला मर आग का लग जाना बेहद चिंता का विषय है या फिर ये आग लगी कैसे? दरअसल हुआ कुछ यूँ कि चलते हुए ट्रोला के टायर में भीषण आग लग गई। देखे ही देखते ये आग पूरे ट्रोला में फेल गई। वहीँ जब ड्राइवर को महसूस हुआ कि उसकी गाड़ी में आग लग है। तो डाइवर ने चलते हुए ट्रोला से कूदकर खुद की जान बचाई। गनीमत ये रही कि ड्राइवर की जान बच गई।

पांच पतियों के बावजूद द्रौपदी करती थी ये काम

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

इस हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके परप अहुँछि फायर ब्रिगेड के घंटों मशक्कत और मिनट करने के बाद आग पर काबू पाया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये आग गुरुग्राम के दिल्ली -जयपुर हाइवे पर मानेसर के नजदीक लगी थी। घटना का तुरंत पता लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

Mahendragarh News : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने एसडीओ की भूमिका को ‘असंतोषजनक’ बताया, लगाया 3,000 रुपए का जुर्माना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT