India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sports News : आर्य महाविद्यालय ने खिलाड़ियों की खेलों मे रुचि को देखते हुए एक नई खेल क्रांति की शुरूआत की है। बुधवार को पानीपत मे स्थित आर्य महाविद्यालय ने अमेरिका की डायमंड ड्रीम्स बेसबॉल अकादमी के साथ एक महत्त्वपूर्ण समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अमेरिका मे स्थित डायमंड ड्रीम्स अकादेमी के संस्थापक कंवल सरा और डायरेक्टर बिल फ्रांसिस मौजूद रहे। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यपकों व कोच को इस अवसर पर बधाई दी।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की खिलाड़ियों को उनके कॅरियर को आकार, परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए महाविद्यालय हर तरीके से अपना पूर्ण सहयोग दे रहा है जिससे कि महाविद्यालय के खिलाड़ियों का विकास योजनाबद्ध तरीके से हो सके। जिससे कि आज उन्हें भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं महाविद्यालय स्तर पर उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि एमओयू में खिलाड़ियों को बेसबॉल अकादमी के प्रति जागरूक करना और साथ ही बेसबॉल जैसे खेल में अधिक से अधिक अवसरों के विषय में बारे में ज्ञात कराना तथा खेलों के प्रति विभिन्न तकनीकी कौशलों को ध्यान में रखते हुए दोनों संस्थाएं छात्रों को विषय-विशेषज्ञों के द्वारा उपयुक्त संबंधित जानकारियां साझा करेंगे। साथ ही प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया कि इस एमओयू का मकसद परियोजनाओं को संयुक्त रूप से लागू करने के लिए दोनों पक्षों के बीच एक करीबी रणनीतिक भागीदारी को कायम रखना है। जिससे की विद्यार्थी खेलों मे अपनी रुचि और अधिक जागृत कर सके, जिससे की वह अपने समाज व देश का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर डायमंड ड्रीम्स अकादमी के संस्थापक कंवल सरा ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलों की शिक्षा को और बेहतर बनाने व इन खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए उन्होंने आर्य महाविद्यालय के साथ अपना सबसे पहला एमओयू साइन किया है। उन्होंने बताया की जो भी खिलाड़ी अब बेसबॉल सीखना चाहे वह अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा इस खेल की प्रतिस्पर्धा में अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते है।
साथ ही उन्होंने बताया कि पहले ही दिन उनके पास करीब 200 रजिस्ट्रेशन फार्म आ चुके है, जिनके ट्रायल भी शुरू हो चुके है। कंवल सरा ने बताया की बेसबॉल खेल से संबंधित जो भी सहायक सामग्री होगी जैसे हैंड ग्लव्स, बैट इत्यादि को अमेरिकी संस्थान की सहायता से उपलब्ध कराके खिलाड़ियों मे वितरित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार यह समझौता इस बात को भी सुनिश्चित करेगा कि दोनों पक्षों के विचारों, प्रयासों एवं साझे उद्देश्यों को पूरा करने में एक-दूसरे की पूर्ण सहभागिता होंगी। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
शायद आपने ऐसी घटना पहले कभी नहीं सुनी होगी। दरअसल अमेरिका के ओहियो से एक…
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं प्रदेश में अब शीत लहरें चलने…
गांव सच्चाखेड़ा, रामराये व सेढामाजरा में जल चौपाल का आयोजन पेयजल सप्लाई चलवाकर टीम पहुचीं…
ब्रह्मसरोवर के स्टॉल नं 672 से 675 पर लगाई भगवद् गीता सत्य बोध प्रदर्शनी India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : भिवानी जिले के लाजपत नगर में बच्चों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weight Gain: हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जो…