होम / Charkhi-Dadri: चरखी दादरी में टूटा पहाड़ का हिस्सा, वाहन चालक के कटे पैर, दो लोग हुए बुरी तरह घायल

Charkhi-Dadri: चरखी दादरी में टूटा पहाड़ का हिस्सा, वाहन चालक के कटे पैर, दो लोग हुए बुरी तरह घायल

BY: • LAST UPDATED : January 2, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi-Dadri: हरियाणा के चरखी दादरी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जिला चरखी दादरी के गांव पिचौपा कला में पहाड़ का हिस्सा टूट गया। जिसके कारण कई गाड़ियों क्षतिग्रस्त गईं। इस दौरान गाड़ी में बैठा एक वाहन चालक के पैर भी कट गए। इतना ही नहीं इस दौरान दो युवक बुरी तरह घायल भी हो गए।

  • वाहन चालक के कटे पैर
  • पहले ही दी थी चेतावनी

Haryana News: हरियाणा में अपना मकान खरीदना होगा मुश्किल, आसमान छुएगा प्रॉपर्टी का दाम, EDC में हुई 20% बढ़ोतरी

वाहन चालक के कटे पैर

आपको बता दें चरखी दादरी में पहाड़ का हिस्सा टूटने से हड़कंप मच गया। वहीँ इस पहाड़ के चपेट में आए वाहन चालक के पैर कट गए। इतना ही नहीं इस दौरान दो राहगीर बुरी तरह घायल भी हो गए। आपको बता दें यहाँ अवैध माइनिंग के चलते ये हादसा हुआ है। पिछले दिनों हुई ग्रीवेंस की मीटिंग में मंत्री श्याम सिंह राणा के सामने अवैध माइनिंग को लेकर मामला उठा था।

Johads Budget : पंचायती राज विभाग से इस जिले के जोहड़ों के सौंदर्यीकरण के लिए अब अलग बजट नहीं, ग्राम पंचायतें खुद करेंगी कार्य

पहले ही दी थी चेतावनी

कहीं न कहीं डर पहले से ही थी कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। जिसके कारण ये मामला ग्रीवेंस की मीटिंग में मंत्री श्याम सिंह राणा के सामने उठाया गया था। इसके चलते जिला चरखी दादरी के गांव रामनिवास के लोग भी अवैध माइनिंग को लेकर 3 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पहले भी इस मामले को लेक्ट प्रशासन को अवगत कराया गया था। लेकिन तब इस मामले को हल्के में लिया जा रहा था।

Panipat: पानीपत में पुलिस से प्रताड़ित युवक ने की आत्महत्या, चौंकी के बाहर पिया जहर, घरवालों ने कांस्टेबल पर लगाए आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT