होम / Haryana News: घर में लगी ऐसी आग, उजड़ गया गरीब परिवार, चीखते- चिल्लाते रह गए लोग

Haryana News: घर में लगी ऐसी आग, उजड़ गया गरीब परिवार, चीखते- चिल्लाते रह गए लोग

BY: • LAST UPDATED : January 29, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana News: पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के गांव मंझोली में एक घर में आग लगने से गरीब परिवार का काफी नुकसान हो गया। गनीमत ये रही कि जब आग लगी उस समय घर में कोई नहीं था। आग लगने का कारण परिवार द्वारा घर के अंदर जल रहा चूल्हा बताया गया। सरपंच काजल शर्मा, चौंकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह, नंबरदार तिलक राज, पंच टिक्का सिंह ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से नुकसान के बारे बात की।

  • उजड़ कर रह गया गरीब परिवार
  • आग में झुलसी गाय

Haryana Goverment: हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश की जनता के लिए बेहतरीन अफसर, लगाया जा रहा है खुला दरबार

उजड़ कर रह गया गरीब परिवार

मंझोली निवासी लेखराज की पत्नी सुमन ने आग की घटना के बारे जानकारी देते हुए कहा कि आग से लगभग ढाई से तीन लाख का नुकसान हुआ जिसमें उनकी कीमती कमाई का पैसा, कुछ गहने और कीमती सामान था। उसने भगवान का शुक्र मनाते हुए कहा कि जाब आग लगी तब बेटा मंदीप घर के अंदर था तो वो घर से बाहर चला गया नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

Farmers Protest: एक बार फिर किसान हुए एकजुट, हांसी में आयोजित की बैठक, सरकार से सीधी बातचीत को लेकर कर रहे मंथन

आग में झुलसी गाय

घर में जब आग लगी घर से उठते धुएं को देख राज के पड़ोसी नराता राम ने देखा और वो लोगों को बुलाने के लिए जोर जोर से आवाज लगाने लगा । उसकी आवाज सुनकर गांव के सभी ग्रामीण लेखराज के घर की ओर भागे और पानी ओर मिट्टी डालकर आग बुझाने लगे। लेकिन आग बुरी तरह भड़की हुई थी जिससे घर का पूरा सामान जल गया। सुमन ने बताया कि केवल उनके पहने हुए कपड़े ही इस आग से बचे है। हादसे में घर के साथ बंधी एक गाय भी झुलस गई लेकिन उसकी जान ग्रामीणों ने बचा ली। मौके पर पहुंची सरपंच काजल शर्मा ने बताया कि परिवार का काफी नुकसान हुआ है। उन्हें आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि पीड़ित परिवार का नायब तहसीलदार या अन्य स्त्रोत से परिवार को मदद उपलब्ध करवाई जाए।

Panchkula News : आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 4 लाख 50 हजार ठगी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, लिया तीन दिन के रिमांड पर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT