India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahindergarh: महेंद्रगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, महेंद्रगढ़ जिले के गांव में बिजली चोरी की जांच करने अचानक एक टीम पहुंची। इस दौरान टीम पर लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर हमला बोला। जिससे जेई समेत 7 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। वहीँ वीडियो बना रहे लाइनमैन का मोबाइक भी छीन लिया है। इस दौरान आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर दोबारा चेकिंग करने आए तो बुरा हाल करेंगे।
Sonipat Gas Pipe Blast : गैस कंपनी की पाइप में आखिर कैसे लगी, हुआ धमाका-मचा हड़कंप
इस दौरान दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम कनीना के जेई विजय कुमार ने जानकारी दी कि वो सोमवार 16 दिसंबर को गांव मोड़ी के पास टोलवा की ढाणी में बिजली चोरी पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ गए थे। उन्होंने कहा कि टीम गांव मोड़ी के पास टोलवा की ढाणी में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सुनील, परमवीर, हरीश, ब्रह्म प्रकाश, लालाराम, नरेश अन्य लोगों ने लोहे की रोड लाठी- डंडों से टीम पर अचानक हमला कर दिया। जेई विजय कुमार ने कहा कि आरोपियों ने पथराव कर सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
इस दौरान टीम के सदस्य ने बताया कि, घटना का वीडियो बना रहे लाइनमैन राकेश कुमार का मोबाइल छीन लिया, जिसमें बिजली चोरी की वीडियो ग्राफी कैद है। जेई विजय कुमार ने कहा कि आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर भविष्य में दोबारा चेकिंग की, तो आपके साथ इससे भी ज्यादा मार पिटाई की जाएगी और जान से मारने देंगे। जेई विजय कुमार ने कहा कि उनकी टीम में जेई आनंद, एएफएम राकेश , एएफएम संदीप, लाइनमैन संजय, एएलम धर्मवीर और ड्राइवर वीरेंद्र थे। जिसमें सभी को चोटों आई हैं।
सीएम विंडो पर दी शिकायत India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ex-Soldier's Widow Pension : जींद…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Taimur Ali Khan’s Birthday : अभिनेता सैफ अली खान और…
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास…
मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death…
सफीदों थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी मरने से पहले पुलिस अधिकारी को फोन…